एक्सक्लूसिव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज निधन हो गया और उनके सम्मान में आज से देश भर में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है।
गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है , “ सरकार गहरे दुख के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की घोषणा करती है। उनका सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में उपचार चल रहा था। दिवंगत आत्मा के सम्मान में देश भर में आज से 6 सितम्बर तक सात दिन का राजकीय शोक रहेगा। ”
इस दौरान देश भर में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आधिकारिक तौर पर मनोरंजन के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।
प्रणव मुखर्जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा ।