एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:सिटी पेट्रोल यूनिट CPU के क्रूर कारनामें पर एसएसपी को नोटिस जारी आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान सिटी पेट्रोल यूनिट कर्मी अपना आपा खो बैठे उन्होंने बाइक सवार युवक की बाइक से चाबी निकालकर गुस्से में उसके माथे में भोक दी CPU वालों का यह बहुत ही शर्मनाक क्रूर अमानवीय कारनामा हैं रुद्रपुर सिटी पैट्रोल यूनिट (सीपीयू) कर्मियों का तथा जब आमजनता द्वारा इसका विरोध किया गया तो मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा पब्लिक पर लाठीचार्ज भी किया गया ।


इस संवाददाता द्वारा इस अत्यन्त ही गम्भीर ओर क्रूरता की सीमायें लांघते CPU के कारनामें/अपराध की शिकायत मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में की गयी और निवेदन किया गया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है चेकिंग के दौरान बाइक सवार की चाबी छीनकर उसी के माथे में घुसेड़ दी यह पुलिस का बहुत ही क्रूर और अमानवीय कृत्य है इसलिए इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा पब्लिक पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही करने की कृपा करें क्योंकि इतना अमानवीय कारनामा करने वाले कर्मियों को मात्र निलंबित किया गया है और ऐसा भी हो सकता है कि अधिकारी इनको बचाने की पूरी कोशिश करें कुछ दिन के लिए इन्हें पुलिस लाइन भेज दें और जब पब्लिक का ध्यान इस मामले से हट जाए तो इन क्रूर अमानवीय कृत्य करने वालों को बहाल कर दिया जाए,जनहित न्यायहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें ।


आयोग में इस अत्यंत ही गंभीर मामले की सुनवाई डबल बेंच में की गई और मामले की गंभीरता देखते हुए आयोग के सदस्यों न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा तथा आर.एस. मीना द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर को नोटिस जारी कर मामलें की सम्पूर्ण रिपोर्ट तलब की गई हैं ।
इस संवाददाता द्वारा जनहित में मानव अधिकार आयोग के आदेशों पश्चात इस अत्यंत गंभीर मामले में तत्काल क्या कार्रवाई की गई उसका सूचना के अधिकार के अंतर्गत आवेदन कर की गई कार्यवाही के संबंध में भी फॉलोअप किया जाएगा ।