एक्सक्लूसिव

दुःखद: कोरोना वायरस ने ले ली देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी की भी जान

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

बहुत ही तेजी से फैलते कोरोना वायरस ने साहित्य जगत को भी अब एक बहुत बड़ा सदमा पहुंचाया है हमारे देश के प्रख्यात शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है ।
कोरोना वायरस से संक्रमित शायर राहत इंदौरी ने खुद मंगलवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी उन्हें इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था । ट्वीट करते वक्त शायद उन्हें भी नहीं पता था कि ये ट्वीट उनकी जिंदगी का अंतिम ट्वीट होगा राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि “कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं” ।
राहत इंदौरी ने हमेशा अपने शेरों से हमेशा हर इंसान को परिस्थितियों से लड़ने और उन्हें हराने हिम्मत दी हैं ।
(एक ही नदी के है यह, दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना जिंदगी से,मौत से यारी रखो)