एक्सक्लूसिव

देहरादून:डीएम साहब कृप्या तत्काल कार्यवाही कीजिये विकलांग बहुत ही कष्ट से चढ़ रहे हैं तहसील डीएसओ आदि कार्यालयों जाने के लिए पाँच मंजिले कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियां(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के कुछ दिन पूर्व देहरादून स्थित राजीव गांधी कॉम्पलेक्स में स्थित तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान इस संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष एमडीडीए देहरादून के राजीव गाँधी कॉम्पलेक्स कई का आमजन हित हेतु कई मसलों को उठाया था।
जिनमें मुख्यतः कांपलेक्स के तृतीय फ्लोर तहसील सदर एवं चतुर्थ फ्लोर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में लगभग हजारों लोग रोजाना आते हैं,जिनमें बुजुर्ग एवं विकलांग बुजुर्गों भी है और वह बुजुर्ग तथा विकलांग लिफ्ट खराब होने के कारण मजबूरी में सीढ़ियां चढ़कर इन कार्यालयों में कार्य करवाने हेतु जाने को मजबूर हैं क्योंकि लिफ्ट वर्षों से खराब हो रखी है।

वीडियों

तहसील सदर में फरियादियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।
कॉम्प्लेक्स में गंदगी के ढेर लगे हैं आदि आदि।
इस संवाददाता खराब लिफ़्ट की ओर जब जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया गया तो उसी समय जिलाधिकारी द्वारा मामलें की गंभीरता को देखते हुए तत्काल लिफ्ट के संबंध में कार्यवाही हेतु फ़ोन भी किया गया परंतु अधिकतर सारी स्थितियां आज भी जस की तस हैं।

वीडियों

विकलांग आज भी पांच मंजिले कॉम्प्लेक्स में बने कार्यालयों विशेषकर तहसील एव जिलापूर्ति कार्यालय में सीढ़ियों की रेलिंग पकड़ पकड़ कर पता नही कितने कष्ट से सीढ़िया चढ़ रहे हैं परंतु कितना भी कष्ट हो उनको बेचारों ने कार्य के लिए तो जाना ही हैं वह कार्य भी शायद पक्का नही हैं कि हो ना हो परंतु जिम्मेदारों की आँखे बंद हैं।
तहसील सदर में फरियादियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।
साथ ही कांपलेक्स में आम जनता के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है।
कांपलेक्स में अंदर आने के लिए जो रेलिंग लगी हुई है अभी भी उसके नीचे ओर आसपास अन्य स्थानों पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।डेंगू नामक जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे रखी हैं और इस गंदगी के कारण तो स्थिति बहुत ही गंभीर हो सकती हैं परंतु जिम्मेदारों की आँखे बंद हैं।

One Reply to “देहरादून:डीएम साहब कृप्या तत्काल कार्यवाही कीजिये विकलांग बहुत ही कष्ट से चढ़ रहे हैं तहसील डीएसओ आदि कार्यालयों जाने के लिए पाँच मंजिले कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियां(वीडियों)

  1. इतना समय क्यों लग रहा है एक पब्लिक ऑफिस को ठीक से साफ सुथरा बनाने वा ठीक करने में कम से कम इतना तो कर ही लें जिम्मेदार अधिकारीगण।

Comments are closed.