एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड यातायात निदेशक केवल खुराना को मिले कार्यवाही हेतु अधिकार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार गढ़वाल परिक्षेत्र रेंज एवं कुमाऊँ परिक्षेत्र रेंज के प्रभारियों को कार्यवाही हेतु अधिकार दिए गए हैं उसी की भांति यातायात निदेशक उत्तराखंड को भी कार्यवाही हेतु अधिकार दिए गए हैं ।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा बताया कि नागरिक पुलिस/सशस्त्र पुलिस में नियुक्त कर्मियों के सम्बन्ध में परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक को प्राप्त प्रशासनिक अधिकारों की भांति यातायात पुलिस में नियुक्त/सम्बद्ध कर्मियों का पर्यवेक्षण/नियंत्रण यथा- अवकाश, पुरस्कार, दण्ड, अपील, अनुशासनिक कार्यवाही आदि यातायात निदेशक, उत्तराखण्ड के अधीन रहेगा। वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के प्रशासनिक/आॅपरेशनल अधिकार यथावत बने रहेंगे। इस हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं।

2 Replies to “उत्तराखंड यातायात निदेशक केवल खुराना को मिले कार्यवाही हेतु अधिकार

  1. Having read this I believed it was really enlightening. I appreciate you spending some time and energy to put this information together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and commenting. But so what, it was still worthwhile! Martguerita Wilfrid Jemimah

Comments are closed.