एक्सक्लूसिव

डीजीपी अशोक कुमार ने तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी पर थाना प्रभारी को निलंबित करने हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

मामला इस प्रकार हैं कि बी0एस0 चौहान, संयुक्त सचिव आबकारी ने आज दिनांक 08 दिसम्बर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखण्ड को बताया कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी हेतु निकला था, परंतु ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 05 दिसम्बर, 2020 को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमांऊँ इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में खड़ा मिला, ट्रक में ना तो उसका ड्राइवर ही मौजूद मिला और ना ही ट्रक में 450 पेटी शराब पायी गयी ।
सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि तथा ट्रांसपोर्टर दिनांक 06 दिसम्बर 2020 को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना द्वाराहाट पहुंचे, परंतु प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गयी।
मामलें की गंभीरता देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी केस वर्कआउट के लिए अलग से टीम लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

2 Replies to “डीजीपी अशोक कुमार ने तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी पर थाना प्रभारी को निलंबित करने हेतु किया निर्देशित

  1. There is apparently a bunch to identify about this. I consider you made certain nice points in features also. Griselda Dennie Savage

Comments are closed.