एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:नया बनेगा संसद भवन निर्माण का कार्य मिला टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

TATA को मिला नए संसद भवन निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नये संसद भवन की इमारत का निर्माण करेगी । अधिकारियों ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने निविदा हासिल की हैं उन्होंने कहा कि एलएंडटी लिमिटेड ने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नई इमारत संसद की मौजूदा इमारत के नजदीक बनाई जाएगी और इसके 21 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक नई इमारत संसद भवन सम्पदा की प्लॉट संख्या 118 पर बनेगी और परियोजना के अमल में आने के पूरी अवधि के दौरान मौजूदा संसद भवन में कामकाज जारी रहेगा ।