विशेष

विशेष : मानवाधिकार आयोग बंद समस्त स्टाफ का होगा कोरोना टैस्ट औऱ आयोग सैनिटाईज

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49,30,237 हो गई है । इसमें 9,90,061 सक्रिय मामले हैं तथा 38,59,400 लोगों ने इस वायरस को मात दी है और ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर वापिस लौटे हैं। वहीं, इस वायरस के चलते अब तक देश में 80,776 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।  

मानव अधिकार आयोग उत्तराखंड ने भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए आयोग को अगले 5 दिनों के लिए बंद कर दिया है और साथ ही बृहस्पतिवार को आयोग में कार्यरत लगभग 45 लोगो के समस्त स्टाफ का कोरोना टैस्ट भी करवाया जाएगा और इन 5 दिनों में मानवाधिकार आयोग के संपूर्ण केंपस का सैनिटाइजेशन भी करवाया जाएगा ।

मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में अब सोमवार दिनाँक 21-9-2020 से सुनवाई होगी ।