एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव: I P S पी.वी.के. प्रसाद से आईजी कारागार का प्रभार वापिस, ए.पी. अंशुमान होंगे IG कारागार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

पिछले दिनों उत्तराखंड राज्य के आई.पी.एस.अधिकारी पी.वी.के. प्रसाद जिनपर देहरादून की पुलिस चौकी बिंदाल में बुलाकर 11 वी कक्षा के छात्र अंगद को पीटने के मामलें में आरोप लगे थे और प्रकरण काफी समय चर्चाओं में भी रहा और मामला काफी हाईलाइट होने के चलते पुलिस महकमे की काफी किरकिरी भी हुई । उन आई.पी.एस. अधिकारी पी.वी.के. प्रसाद से कारागार महानिरीक्षक का प्रभार वापिस ले लिया गया हैं ।


अब पुलिस महानिरीक्षक ए.पी. अंशुमान जिनके पास पी.ए.सी. तथा दूरसंचार की ज़िम्मेदारी हैं, उनको महानिरीक्षक जेल का भी प्रभार सौंपा गया हैं । साथ ही यह भी उल्लेखनीय हैं कि जिस पुलिस चौकी बिंदाल में छात्र की पिटाई का प्रकरण सामने आया था उस पुलिस चौकी के इंचार्ज को भी कुछ दिन पूर्व चौकी से हटाकर पुलिस लाईन भेज दिया गया था ।