एक्सक्लूसिव

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों से समा बांधा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों से समा बांधा
 800 मीटर दौड में सम्बर्ध ध्यानी व करिश्मा चैहान रहे अव्वल
 बैडमिंटन सिंगल्स में अविव्या और डबल्स में प्रिया एवम् निशा ने बाजी मारी
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2021 के दूसरे दिन खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। क्रिकेट, थ्रो बाॅल, बाॅलीबाॅल व दौड़ मुकाबलों में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दक्षता का परिचय दिया, दूसरी ओर विश्वविद्यालय के 10 स्कूलों के 130 छात्र-छात्राओं ने एकल व समूह गायन में अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर प्रतियोगिता का शुभारंभ विजय नौटियाल, अधिकृत हस्ताक्षरी प्रबन्धक, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने किया।

श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज के ऑडिटोरियम में श्री गुरु राम राय विश्ववि़द्यालय के 10 स्कूलों के 130 छात्र-छात्राओं ने एकल गायन एवम् समूह लोक गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बालक वर्ग एकल गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज के स्वर्ण जीत ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर गौरव बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस व तृतीय स्थान पर अम्बर स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ रहे।

बालिका एकल वर्ग में नियति स्कूल ऑफ एजुकेशन, द्वितीय स्थान पर मिनी खंपा स्कूल ऑफ नर्सिंग तृतीय स्थान पर एग्रीकल्चर की गीता भण्डारी और मैनेजमेंट की साक्षी संयुक्त विजेता रहे। समूल लोक गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज की टीम अव्वल रही, दूसरा स्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग के नाम रहा। फार्मसी व बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
क्रिकेट के लीग मुकाबले में एसजीआरआर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की टीम ने एसजीआरआर स्कूल ऑफ फार्मेसी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फार्मेसी की टीम ने टाॅस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। फार्मेसी की ओर से अभिषेक चन्दोला ने 1 छक्का व 4 चैकों की मदद से 35 रन बनाए। सलामाी बल्लेबाज मोहम्मद असद ने 22 रनों की पारी खेली। अभिषेक व असद के विकेट गिरने के बाद फार्मेसी के तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गए। मैनेजमेंट की ओर से भास्कर भट्ट सबसे सबसे गेंदबाज रहे, उन्होंने 2 ओवरों में 3 विकेट चटकाए, आयुष कंडारी ने 2 विकेट लिए। फार्मेसी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 97 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनेजमेंट की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज आर्यन सिंह ने 18 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए अर्जुन सिंह ने 17 गेंदों पर आतिशी 21 रन की पारी खेली। फार्मेसी की ओर से पंकज गुप्ता सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अंतिम ओवरों में मैच बेहद रोमांचक हो गया है व अंतिम गेंद पर मैनेजमेंट के बल्लेबाज ने एक रन चुराकर मैच को टाई कर दिया। निर्णायक फैसला सुपर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में मैनेजमेंट की टीम ने फार्मेसी को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैनेजमेंट के भास्कर भट्ट को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। थ्रो बाॅल बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर व स्कूल आफ नर्सिंग के बीच खेले गए मुकाबले में स्कूल ऑफ नर्सिंग विजेता रही। थ्रो बाॅल के अन्य मुकाबलों में स्कूल ऑफ साइंस एण्ड आईटी ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को व स्कूल ऑफ पैरामैडिकल ने स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल साइंस को, स्कूल ऑफ फार्मेसी साइंसेज़ ने स्कूल आफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ को पराजित किया। सेमीफाइनल मुकाबलें में स्कूल ऑफ नर्सिंग और स्कूल ऑफ परामैडिकल ने अपने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ के सम्बर्ध ध्यानी व 800 मीटर बालिका वर्ग में करिश्मा चैहान अव्वल रहे। बालिका वर्ग बैडमिंटन के एकल वर्ग में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस की अविव्या ने और डबल्स में स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिया एवम् निशा की जोड़ी ने जीत दर्ज की।
टेबल टेनिस मुकाबलों में स्कूल ऑफ फार्मेसी के गिरीश सिंह, मैनेजमेंट के विजय कांत, स्कूल ऑफ नर्सिंग के इरशाद अली व स्कूल ऑफ पैरौडिकल के नकूल सिंह ने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में गिरीश सिंह व नकुल सिंह ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत, कुलसचिव डाॅ दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, डाॅ मालविका कांडपाल, खेलोत्सव-2021 के समन्वयक डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ दीपक सोम आदि मौजूद थे।