खुलासा

जनता दरबार:DM के आदेशों बाद भी एकस्पायर दवा मामले में कार्यवाही नहीं CMO ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर को भेजा पत्र लगता हैं आतिथी तक डोईवाला पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

भूपेन्द्र लक्ष्मी 

देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में दिनांक 08/02/2023 को भारी मात्रा में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाईयां पायी गई थीं, स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी थी जिलाधिकारी देहरादून द्वारा इस मामलें में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु हुआ क्या आज तक भी कुछ अता-नहीं। 

 

देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में 08/02/2023 को भारी मात्रा में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाईयां पायी गई थीं।

इस मामले को एक समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाया था इसके बाद खबर का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय जैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे टीम ने दवाओं की जांच की उसके बाद इन दवाओं को वहा से हटवाया गया। 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश में इस मामले में प्रभारी सहायक औषधि नियंत्रक सुधीर कुमार ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि जांच की जाए कि इन प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाओं को कौन जंगल में डाल रहे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

 

इस संवाददाता ने जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में इस संबंध में दिनांक 20/02/2023 को शिकायत दर्ज़ कर निवेदन किया कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी थी परन्तु हुआ क्या कुछ अता-नहीं इस अत्यंत ही गंभीर मामले में लीपापोती भी की जा सकती है इसलिए व्यापक जनहित, राज्यहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें । 

 

जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद एसपी क्राईम देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इस अत्यन्त ही महत्वपूर्ण मामलें में कोई भी कार्यवाही ना होने पर इस संवाददाता द्वारा दिनांक 27/02/2023 को पुन: जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में शिकायत दर्ज़ कर निवेदन किया गया कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर हैं और स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कोतवाली डोईवाला में तहरीर भी दी थी परन्तु फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं इसलिए आज पुन: शिकायत दर्ज़ करवाई जा रही हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका द्वारा तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून एवम् ड्रग इंस्पेक्टर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिलाधिकारी देहरादून के आदेशों पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राज्य औषधि नियंत्रक उत्तराखंड देहरादून को पत्र लिखा गया कि जिलाधिकारी द्वारा अधोहस्ताक्षरी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, में अवगत कराया गया है कि दिनांक 08/02023 को देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में भारी मात्रा में औषधियां पाई गई।

इसके पश्चात दिनांक 09/02/2023 को अधोहस्ताक्षरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश गुंजियाल एवं चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला डॉक्टर के. एस. भण्डारी एवं प्रभारी सहायक औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त औषधियों में से कुछ कालातीत एवं फिजिशियन सैंपल की थी जो टोरोंटों फार्मा कंपनी की है एवं जिनका वजन लगभग 10 किलोग्राम था। 

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी सहायक औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा कोतवाली डोईवाला को जांच हेतु सूचना दी गई किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि आतिथि तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

अतः आपसे अपेक्षा है कि कृपया दिनांक 08/02/2023 को देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में पाई गई कुछ कालातीत औषधियों के संबंध में अपने अपने स्तर से एवं कोतवाली डोईवाला द्वारा क्या कार्यवाही की गई है, कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाए ताकि सूचना उच्चाधिकारियों को संदर्भित की जा सके। 

इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी देहरादून, कोतवाली निरीक्षक, कोतवाली डोईवाला देहरादून और इस संवाददाता को भी भेजी गई है।