एक्सक्लूसिव

जेल में बंद राम रहीम ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से सफेद बाल दाढ़ी काली करने की मांग उठाई

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

रोहतक: सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा दुष्कर्म एवं हत्यारोपी राम रहीम सफेद बाल और दाढ़ी से परेशान है। वह अपने बाल दाढ़ी को कलर करना चाहता है, लेकिन जेल प्रशासन से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है परंतु हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस मित्‍तल ने जब सुनारिया जेल का निरीक्षण किया तो गुरमीत ने उनके आगे दाढ़ी कलर करने की मांग उठाई । परंतु उसकी इस मांग पर अभी तक फैसला नहीं आया है।
गुरमीत सिंह को साध्वी यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने 27 अगस्त 2017 को बीस-बीस साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है। हालांकि अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए 25 अगस्त को उसे सुनारिया जेल में भेज दिया था। इसी दिन से जेल में सजा काट रहा है। मेडिकल जांच और इमरजेंसी पैरोल पर वह जेल से तीन से चार बार जेल से बाहर भी निकल चुके है। लेकिन अभी तक उसे पैरोल नहीं मिल सकी है। गुरमीत सिंह कभी खेती करने तो कभी बीमार मां का हवाला देकर पैरोल की अर्जी लगा चुके है, लेकिन उसकी अर्जी हमेशा ही खारिज हो जाती है।
राम रहीम को जब भी जेल से बाहर लाया जाता है तो चप्‍पे चप्‍पे पर पुलिस मौजूद रहती हैं क्योंकि पिछली बार जब गुरमीत सिंह को मेडिकल जांच के लिए एम्स दिल्ली में ले जाया गया था उस समय उसे कड़ी सुरक्षा में ले जाने का दावा किया गया था। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस डीएसपी को सौंपी गई थी उन्होंने बीच रास्ते में वीआइपी गेस्ट को गुरमीत से मिलवाया था। इस पूरे प्रकरण की जांच की गई तो डीएसपी शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया गया।