एक्सक्लूसिव

एसएसपी देहरादून को नेहरुकालोनी क्षेत्र में Hot Drive नामक दुकानदार व अन्य द्वारा सोशल डिस्टेंस व मुख्य मार्ग अवरुद्ध करवाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु नोटिस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड के जिला देहरादून के नेहरुकालोनी क्षेत्र में फ़ास्ट फूड एवं अन्य प्रकार का खाने पीने का सामान बेचने वालें Hot Drive नामक दुकानदार एवं उसके आसपास यही कार्य करने वालों वालों द्वारा अपनी दुकानों पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठी कर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर आम लोगों की जान खतरे में डालना और स्वयं भी मास्क पहनने में लापरवाही बरत कर कोरोना संक्रमण को दावत देना ओर साथ ही अपनी दुकानों के आगे मुख्य मार्ग पर चौपहिया एवं दुपहिया वाहनों को खड़ा करवा मुख्य सड़क को अवरुद्ध जाम की स्थिति बना लोगों की जान खतरे में डालना क्योंकि मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े होने के कारण अंधेरे में कोई दुर्घटना भी हो सकती है।

देहरादून के नेहरुकालोनी क्षेत्र में फ़ास्ट फूड एवं अन्य प्रकार का खाने पीने का सामान बेचने वालें Hot Drive नामक दुकानदार एवं उसके आसपास यही कार्य करने वालें दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर रोजाना शाम 5 बजे के बाद से रात तक अत्यधिक भीड़ इकट्ठी कर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर आम लोगों की जान खतरे में डालना और स्वयं भी मास्क पहनने में लापरवाही बरतना ओर साथ ही अपनी दुकानों के आगे सार्वजनिक स्थान पर टेबले लगा कर लोगों की अत्यधिक भीड़ इकट्ठी करना ओर इन दुकानों पर आने वालों द्वारा मुख्य मार्ग पर ही चौपहिया एवं दुपहिया वाहनों को खड़ा कर/पार्क कर दिया जाता हैं जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति रहती हैं ।

स्थानीय पुलिस द्वारा भी अपनी दुकानों पर भीड़ लगा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करवाने वाले दुकानदारों तथा मास्क संबंधी लापरवाही पर तथा दुकानों के आगे सड़क पर ही लगी टेबले लगाने और मुख्य मार्ग पर खड़ी गाड़ियों पर कार्यवाही नहीं की जाती हैं जब किसी के द्वारा विरोध किया जाता है तब कभी कभार ही खानापूर्ति हेतु इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है।

इस संवाददाता द्वारा मानव अधिकार आयोग उत्तराखंड में इस मामले में शिकायत दर्ज करवा निवेदन किया गया कि मामला अत्यंत ही गंभीर है और स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले में तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें । आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तत्काल सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा तथा सदस्य राम सिंह मीना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।


आखिर सवाल यह है कि रोजाना पता लगता है कि आज इतने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही हुई ओर आज इतने मास्क ना पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हुई तो सैकड़ों की भीड़ अपनी दुकानों पर जुटाने वाले इन दुकानदारों पर आखिर कब होगी कार्यवाही।