खुलासा

ये कैसा प्यार का गठबंधन है एमडीडीए और दून घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में बनी अवैध दुकानों के कब्जेदारों के बीच

ये कैसा प्यार का गठबंधन है एमडीडीए और घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में बनी अवैध दुकानों के कब्जेदार के बीच, कॉम्प्लेक्स में अवैध रूप से ओपन स्पेस में निर्मित टिन शेड दुकानों को एक सप्ताह के अंदर हटाने हेतु सम्बन्धित कंपनी को नोटिस जारी किए थे परंतु नोटिस भेजे हुए आज एक वर्ष से अधिक हो गया है, परंतु अवैध दुकानें जस की तस लगता है सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अपना भेजा हुआ नोटिस ही भूल गए, ये प्यार का गठबंधन है या कुछ?

सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून ने इस संवाददाता की मानवाधिकार आयोग में शिकायत पर जारी नोटिस के बाद आयोग में प्रस्तुत की गई अपनी आख्या में अंकित किया गया है कि “Clock Tower Operation & Maintenance Outer Ring Road, Paschim Vihar

Services Pvt. Ltd. GTM House, G-5, Pushkar Enclave.Dwarka, Sector-21,New Delhi-110063 तथा Clock Tower Operation & Maintenance Services Pvt. Ltd. 217, D-21, Corporate Park, New Delhi-110077 को नोटिस जारी किए गए, कि आप अवगत है कि घण्टाघर स्थित एच०एन०बी० कॉम्पलैक्स में आपकी फर्म द्वारा बेसमेन्ट पार्किंग स्थल पर पार्किंग के सम्बन्ध में समाचार पत्रों में प्रकाशित दिनांक 20/07/2022 को प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा एच०एन०बी० कॉम्पलैक्स का स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि आपके द्वारा B-2 Parking floor पर लगभग 55 कार पार्किंग स्थल पर फर्म कर देखों की गाडियाँ स्थायी रूप से काफी लम्बे समय से खड़ी है, जिससे उक्त पार्किंग का लाभ आम जनमानस को नहीं मिल पा रहा है। स्थल निरीक्षण के दौरान आपको सूचित करने के पश्चात् भी आप अनुपस्थित रहे, जिसके कारण पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आपके द्वारा फर्म कार देखों को उक्त लगभग 55 कार पार्किंग स्थलों का अनुबंध कर लिया गया है, जो कि नियम संगत नहीं है, चूँकि उक्त कार पार्किंग आम जनमानस के हित हेतु है। उक्त कार पार्किंग स्थलों को फर्म कार देखों से शीघ्र खाली करवाया जाना है। 

साथ ही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आपके द्वारा कॉम्पलैक्स के ओपन स्पेस में टिन शेड की लगभग 06 दुकानें निर्मित की गयी, जिसमें से कुछ दुकानों के किचन तथा टॉयलेट का पानी बाहर खुले में बह रहा है (फोटोग्राफ संलग्न) जिसके कारण अत्यन्त गंदगी तथा दुर्गन्ध का सामना भी करना पड़ रहा है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह के अन्दर B-2 Parking फर्म कार देखों से खाली कराते हुये, ओपन स्पेस में निर्मित अवैध टिन शेड दुकानों को हटाते हुये तथा रेस्टोरेन्ट से उत्पन्न गंदगी का निस्तारण करते हुये प्राधिकरण को शीघ्र अतिशीघ्र अवगत कराये अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

साथ ही सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून द्वारा ज़ारी नोटिस में संबंधितो को यह चेतावनी भी दी गई थी कि “निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आपके द्वारा कॉम्पलैक्स के ओपन स्पेस में टिन शेड की लगभग 06 दुकानें निर्मित की गयी, जिसमें से कुछ दुकानों के किचन तथा टॉयलेट का पानी बाहर खुले में बह रहा है।जिसके कारण अत्यन्त गंदगी तथा दुर्गन्ध का सामना भी करना पड़ रहा है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह के अन्दर B-2 Parking फर्म कार देखों से खाली कराते हुये, ओपन स्पेस में निर्मित अवैध टिन शेड दुकानों को हटाते हुये तथा रेस्टोरेन्ट से उत्पन्न गंदगी का निस्तारण करते हुये प्राधिकरण को शीघ्र अतिशीघ्र अवगत कराये अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी”।

सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून द्वारा ज़ारी नोटिस के बाद B-2 Parking floor पर लगभग 55 कार पार्किंग स्थल पर फर्म कर देखों की जो गाडियाँ स्थायी रूप से काफी लम्बे समय से खड़ी उनको हटा दिया गया परंतु ओपन स्पेस में निर्मित अवैध टिन शेड दुकानों को अभी तक नही हटाया गया है जबकि नोटिस जारी किए हुए किए हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया है।

इस संवाददाता ने सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की आख्या पढ़ने के बाद मानवाधिकार आयोग में अपना प्रतिउत्तर भेजकर निवेदन किया कि दिनाँक 20/7/2022 को सहायक अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून द्वारा ज़ारी नोटिस के बाद एक वर्ष से ज्यादा होने के बाद तक भी संबंधितो द्वारा ओपन स्पेस में निर्मित अवैध टिन शेड दुकानों को नही हटाया गया है जबकि नोटिस जारी किए हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया है, इसलिए जनहित में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध रूप से निर्मित अवैध टिन शेड दुकानों को हटाने के निर्देश जारी कर कार्यवाही करने की कृपा करें।