विशेष

I G गढ़वाल अभिनव कुमार का बद्रीनाथ केदारनाथ की सुरक्षा व्यवस्था जानने हेतु चार दिनी दौरा आज रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार का दिनांक 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2020 तक श्री केदारनाथ धाम एवं श्री बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु चार दिनी दौरा ।


आईजी अभिनव कुमार जनपद रुद्रप्रयाग एवं जनपद चमोली के भ्रमण के क्रम में आज साँयकाल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचे उनके समक्ष पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिखाया गया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार द्वारा गोष्ठी में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों,थाना प्रभारियों को महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों पर तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
साथ ही साइबर अपराधों में उतरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत प्रशिक्षित कार्मिकों का पूल तैयार करते हुए समस्त थाना चौकियों में नियुक्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया।
कोरोना संक्रमण मामलों के अत्यधिक तेज़ी से बढ़ने के मद्देनजर इस पर भी विशेष ध्यान देते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करने, मास्क धारण करने के साथ ही नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनी दैनिक आदतों में शुमार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ओर कहा गया कि कोरोना काल के इस अत्यन्त ही विकट समय में पुलिस द्वारा अपनी परवाह ना करते हुए समय-समय पर मानवीय कार्य किए गए हैं, जिससे पुलिस की छवि आम जनमानस में बेहतर हुई है, इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते हुए भविष्य में भी आम जनता में पुलिस की छवि को बरकरार रखा जाए।

इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।