विशेष

देहरादून:आज दिनाँक 26-4-2021 की फल सब्ज़ियों की रेट लिस्ट जारी परन्तु मुनाफ़ाखोर नहीं रहे मान मंडी सचिव ने कहा होगी कड़ी कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

इस संवाददाता की व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी ।
मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 26-4-2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं । लिस्ट में फल सब्जियों के जो रेट लिखे हैं विक्रेता उस रेट से अधिक दाम पर फल सब्ज़ियों को बेचता हैं तो उसके विरुद्ध चालान के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी इसके लिये जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं।


इस संवाददाता द्वारा मंडी सचिव विजय थपलियाल से शिकायत की गई कि रेट लिस्ट जारी होने के बाद भी अधिकतर फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा रेट लिस्ट नहीं लगाई जा रही है तथा ओवररेटिंग कर दुगने पैसे तक वसूले जा रहे हैं। धर्मपुर, नेहरूकॉलोनी एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित सब्जी मंडी के तो बहुत ही बुरे हाल है और यहां के स्पष्ट प्रमाण मेरे पास है कि रेट लिस्ट नहीं लगाई जा रही है साथ ही ओवररेटिंग कर दुगने पैसे वसूले जा रहे हैं मंडी सचिव द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कहा गया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी अगर कोई नहीं मानेगा तो उसकी दुकान, ठेली,फड़ तक बंद करवा दी जाएगी।
इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि फल सब्ज़ियों के विक्रेता ने अगर अपनी दुकान, ठेली, फड़ आदि पर रेट लिस्ट नही लगा रखी हैं तथा आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी ओर मुनाफ़ाखोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी,मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।