एक्सक्लूसिव

देहरादून:अपर जिलाधिकारी गुणवंत के निर्देशों पर राशन की दुकानों में ओवर रेटिंग पर छापेमारी कर की कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून के अपर जिलाधिकारी गिरीश चंद गुणवंत द्वारा राशन वालों द्वारा की जा रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर तत्काल जनहित में पूर्ति विभाग तथा बाट माप विभाग को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


अपर जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों पश्चात पूर्ति विभाग तथा बाट माप विभाग द्वारा देहरादून की 40 राशन की दुकानों तथा स्टोरों में छापेमारी की गई जिसमें स्पष्ट रूप से 9 दुकानदारों को ओवररेटिंग करते हुए पाए जाने पर उन दुकानों का चालान किया गया।


आखिर सवाल यह है कि वर्तमान में कोरोना का कहर चरम पर है लोग मर रहे हैं कोरोना पीड़ितों को हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहे ऑक्सीजन नहीं मिल रही परंतु इस अत्यन्त ही भारी विपदा के समय ओवररेटिंग करने वाले इन बेशर्म दुकानदारों के दिल में लगता है बिल्कुल भी रहम नहीं है, जो यह लोग आमजनता का खून चूसने में लगे हुए हैं इनके विरुद्ध तो ऐसे समय में ओवररेटिंग करते हुए पाए जाने पर क्या मात्र चालानी कार्यवाही ही होनी चाहिये क्या इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही नही की जानी चाहिए।