एक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव:लॉकडाउन में अंग्रेजी शराब ठेके से अवैध रूप से शराब बेचने ले जाने पर सिर्फ़ सेल्समैन पर FIR ठेके के मालिक पर पुलिस मेहरबान क्यों नहीं की मालिक पर FIR आई.जी.को शिकायत

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को दिनांक 09-4-2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लॉकडाउन के दौरान चौकी बाईपास क्षेत्रांतर्गत नौका स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन और दो अन्य शराब तस्कर सफ़ेद रंग की स्विफ्ट से में 11 पेटी अंग्रेजी शराब 2 पेटी बीयर सहित बेचने के लिए ले जा रहें हैं।
उसके बाद एस.पी. सिटी देहरादून और सी.ओ.नेहरू कालोनी देहरादून के पर्यवेक्षण में एस.ओ. नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित पुलिस टीम के नेतृत्व में चौकी बाईपास पुलिस ने अंग्रेजी ठेका नौका के पास से स्विफ्ट कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बीयर सहित 3 अभियुक्तो श्याम सिंह, भगवती प्रसाद और राजेश को गिरफ़्तार किया थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम और लॉकडाउन का उल्लंघन कर शराब के ठेके बंद होने का लाभ उठाकर अंग्रेजी शराब विक्रय करने हेतु ले जाने पर उनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी व 51 ख D.M.Act में पृथक से कार्यवाही भी की गई है ।
सवाल यह है की लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके से ठेके का सेल्समैन अवैध रूप से शराब बेचने के लिए ले जा रहा है तो सेल्समैन के विरुद्ध तो कानूनी कार्रवाही मुकदमा दर्ज हो गया, परंतु पुलिस ने शराब के ठेके दुकान के मालिक के विरुद्ध मुकदमा कानूनी कार्रवाही क्यों नहीं की जिसकी दुकान का माल शराब सेल्समैन लॉकडाउन में अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाते हुए पकड़ा गया ।
आखिर क्यों थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस और पुलिस अधिकारी जिनके नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई अंग्रेजी शराब की दुकान के मालिक पर मेहरबान हैं ।

*प्रेस नोट चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी*
*दिनाँक 09-04-2020*
************************

*स्विफ्ट कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब, 02 पेटी बियर सहित अंग्रेजी ठेके का सेल्समेन व दो अन्य शराब तस्कर गिरफ्तार*
=====================
जनपद देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन मे दिनांक 09/04/2020 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि चौकी बाईपास क्षेत्र अंतर्गत नौका स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन व दो अन्य शराब तस्कर द्वारा सफेद रंग की स्विफ्ट कार से अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाए जा रही है जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा गठित पुलिस टीम के नेतृत्व में चौकी बाईपास पुलिस द्वारा 1.श्याम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट दुधली थाना क्लेमेंटाउन देहरादून 2.भगवती प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी कैमरी गांव पोस्ट ऑफिस नागदेव नागणी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल 3. राजेश पुत्र वीर बहादुर गुरुंग निवासी दुधली क्लेमेंटाउन देहरादून को अंग्रेजी शराब का ठेका नौका के पास से 11 बीपी अंग्रेजी अवैध शराब, 02 पेटी बियर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियुक्त के विरुद्ध *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को निर्धारित समयावधि में माननीय न्यायालय पेश किया गया
*अभियुक्त द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कर शराब के ठेके बंद होने का लाभ उठाकर अंग्रेजी शराब विक्रय हेतू परिवहन की जा रही थी अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी व 51ख D. M. Act में पृथक से कार्रवाई भी की गई है*

*अभियुक्त का नाम पता*
1.श्याम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट दुधली थाना क्लेमेंटाउन देहरादून
2.भगवती प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी कैमरी गांव पोस्ट ऑफिस नागदेव नागणी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल
3. राजेश पुत्र वीर बहादुर गुरुंग निवासी दुधली क्लेमेंटाउन देहरादून

*बरामद माल*
01- 11 पेटी अंग्रेजी शराब
02- 02 पेटी बियर
03- एक स्विफ्ट कार

*पुलिस टीम*
01- SO श्री दिलबर सिंह नेगी
02- SI आशीष रावत
03-SI जय वीर सिंह
03-कांस्टेबल अजय, राजेश रावत, धर्मेंद्र भट्ट