एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:दून अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव लड़की डिस्चार्ज आयोग के डी.एम. देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

दून अस्पताल देहरादून से कोरोना पॉजिटिव लड़की की गई डिस्चार्ज दून अस्पताल की घोर लापरवाही ।
समस्त प्रकरण इस यह है कि देहरादून स्थित दून अस्पताल में एक युवक लकवाग्रस्त होने के कारण इलाज हेतु भर्ती था अपने भाई की देखभाल करने हेतु उसकी बहन भी अस्पताल में उसके साथ थी भाई की देखभाल करते हुए लड़की कोरोना संक्रमित हो गई । लड़की 3 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी इस दौरान वह अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टरों नर्सों आदि सहित अस्पताल में मौजूद अनेकों लोगों के संपर्क में भी रही होगी ।


परन्तु दून अस्पताल वालों ने अत्यंत लापरवाही बरतते हुए कोरोना पॉजिटिव लड़की को 8 जून को डिस्चार्ज कर दिया और डिस्चार्ज करने के बाद कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेज दिया गया करोना और वहां उस कोरोना पॉजिटिविटी को कोरोनेशन अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ ही रखा गया जिस कारण वहां हड़कंप मच गया लोगों द्वारा विरोध जताने पर स्वास्थ्य विभाग ने युवती को सर्वे चौक स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया जबकि पूर्व में ही युवती को करोना संक्रमण होने के चलते दून अस्पताल में ही रखा जाना चाहिए था ।
उपरोक्त प्रकरण में इस संवाददाता द्वारा जनहित में मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर और बहुत ही बड़ी लापरवाही का है और स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए तत्काल इस अत्यंत गम्भीर मामले की जांच के आदेश कर कार्यवाही करने की कृपा करें ।


आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया दिया गया । इस संवाददाता द्वारा आयोग के आदेश पारित होने के पश्चात जिलाधिकारी देहरादून के यहां सूचना के अधिकार के अंतर्गत आवेदन कर मानव अधिकार आयोग के आदेश के पश्चात क्या कार्रवाई की गई के सम्बन्ध में भी फॉलोअप किया जाएगा ।