एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:विक्रम चालकों परिवारों की भुखमरी पर डी.एम. देहरादून को कार्यवाही हेतु आयोग ने किया निर्देशित

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण देहरादून नगर क्षेत्र के लगभग समस्त विक्रम थ्री व्हीलर चालकों एवं उनके परिवारों की भूखे मरने की नौबत ।
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार है कि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण देहरादून नगर क्षेत्र के लगभग समस्त विक्रम थ्री व्हीलर चालक बेरोजगार हो गए क्योंकि सभी के वाहन खड़े हो गए थे और विक्रम थ्री व्हीलर वाहन के अलावा उनके पास कोई अन्य रोजगार भी नहीं है ओर लॉकडाउन खुलने के पश्चात भी इन बेचारे वाहन चालकों की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि लॉकडाउन खुलने के पश्चात भी सरकारी आदेश के कारण विक्रम थ्री-व्हीलर वाहन में मात्र तीन सवारी बैठाने के आदेश हैं, जिस कारण इनकी अपनी रोटी तो क्या अपने वाहन का खर्चा और मालिक की दिहाड़ी भी नहीं निकल पा रही है,साथ ही लॉकडाउन के समय में जो अनाज की मदद अन्य लोगों को हुई थी वह भी इन्हें प्राप्त नहीं हुई यह विक्रम चालक खुद तो भूखा रह लेंगे परंतु इनके परिवारों को भी भूखा रहना पड़ रहा हैं और स्थिति इतनी खराब है कि कभी कभी इनको 2 दिन में एक वक्त खाना खाकर गुजारा करना पड़ रहा है ।बाकी भोजन के अलावा अन्य चीजें तो इनके लिए एक सपने के समान ही है । पिछले दिनों सरकार द्वारा कभी तो घोषणा की गई ₹5000 प्रत्येक को देंगे कभी ₹1000 प्रत्येक को देंगे परंतु आज तक इन्हें कुछ नहीं मिला हैं ।


इस संवाददाता द्वारा इस अत्यन्त ही गम्भीर ओर संवेदनशील मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में याचिका दायर की गयी कि मामला अत्यंत ही इसलिए गंभीर है क्योंकि कई मर्तबा 2 दिन में मात्र एक वक्त का भोजन ही इन्हें एवं इनके परिवारों को नसीब हो रहा है इसलिए जनहित न्यायहित में तत्काल सरकार से इनके लिए भोजन-राशन आदि एवं आर्थिक सहायता की तत्काल व्यवस्था करवाने की कृपा करें ।


आयोग द्वारा मामले की गंभीरता ओर को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया दिया गया । इस संवाददाता द्वारा आयोग के आदेश पारित होने के पश्चात जिलाधिकारी देहरादून के यहां सूचना के अधिकार के अंतर्गत आवेदन कर मानव अधिकार आयोग के आदेश के पश्चात क्या कार्रवाई की गई के सम्बन्ध में भी फॉलोअप किया जाएगा ।