ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: देहरादून में आशाओं को परोसी दाल में कीड़े और बदबूदार दही राज्यपाल उत्तराखंड और आयोग में कार्यवाही हेतु भेजी शिकायत

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

प्रशिक्षण शिविर में आशाओं को परोसी दाल में मिले कीड़े तथा दही में बदबू ओर यह भोजन सरकारी चिकित्सालय की कैंटीन में पका होना पता नहीं कितने ही लोगों को और कब से यह गंदा खाना खिला रहे होंगे।

समस्त प्रकरण इस प्रकार हैं कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऋषिकेश के ग्राम पंचायत खदरी और गुमानीवाला में आशाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां इन्हें परोसे जाने वाले भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत पर आशाएं बिफर गई। उन्होंने इस मामले में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक देहरादून ने इस मामले में जांच की बात कही है।

यह कि खदरी में 36 और गुमानीवाला में 25 आशाओं को शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके लिए वहीं पर भोजन की व्यवस्था की गई है। यह कि आशाओं को जब सामूहिक रूप से भोजन परोसा गया। इनकी थाली में राजमा की दाल में सफेद कीड़ों तैरते नजर आए। मौके पर उपस्थित आशाओं ने खाना छोड़ दिया। उन्होंने परोसी गई दही में भी बदबू आने की शिकायत की।
आशा कार्यकत्री संगठन (भारतीय मजदूर संघ) प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने तत्काल उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत की और जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह कि चिकित्साधीक्षक डोईवाला डा. केएस भंडारी ने बताया कि खाना डोईवाला स्थित चिकित्सालय की कैंटीन से मंगाया गया था। खाने में कीड़े मिलने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जाएगी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक देहरादून डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंध के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

इस संवाददाता द्वारा अत्यंत ही गंभीर और संवेदनशील मामले में राज्यपाल उत्तराखंड और मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि आशा कार्यकर्तीयों के भोजन में कीड़े मिलना एवं दही में बदबू आना बहुत ही गंभीर और संवेदनशील बात है, साथ ही सबसे गंभीर बात यह है कि यह खाना डोईवाला स्थित सरकारी चिकित्सालय की कैंटीन से मंगाया गया था, सबसे मुख्य बात यह है कि चिकित्सालय की कैंटीन में ऐसा पता नहीं कब से चल रहा होगा और कितने समय से यह लोगों को यह कीड़ों वाला और गंदा भोजन खिला रहे होंगे इसलिए जनहित न्यायहित में इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश करने की कृपा करें साथ ही जांच किसी अन्य एजेंसी से करवाने की कृपा करें क्योंकि संबंधित विभाग द्वारा लापरवाह अपराधी दोषियों को बचाने की कोशिश की जा सकती हैं, साथ ही संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।