ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने संगठित वित्तिय अपराध पर की कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने संगठित वित्तिय अपराध पर की कार्यवाही

अभियुक्तों द्वारा आरडी/एफडी के माध्यम से आम जनता का पैसा जमा कराकर धारकों के साथ ठगी कर करोड़ो रूपये लेकर फरार।

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से वर्ष 2014 में सर्वोत्तम एग्रो कोआपरेटिव सोसाइटी के नाम की कंपनी रजिस्टर्ड कराकर,कंपनी के डायरेक्टर आदि ने कृषि कार्य न करके लोगो से पैसा लेकर रकम में ऊंचा मुनाफा दिखाकर,अपना ऋषिकेश पटेलनगर,कैंट आदि जगहों पर आफिस बंद कर हो गए फरार।

सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का हेड आफिस ग़ाज़ियाबाद दर्ज है।

एसटीएफ की फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा पटेलनगर में विभिन्न लोगो पर कराया 420/406 आईपीसी व चिट फण्ड अधिनियम व उत्तराखंड जमाकर्ता के हितों का सरंक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज।