एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड STF की महिला SI ने दून निवासी से हुई लाखों रु की धोखाधड़ में महाराष्ट्र में साइबर अपराधियो के नेटवर्क में सेंध लगा साइबर फ्रॉडेस्टर्स को उनके ही तरीके से फंसाया जाल में

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर पुलिस स्ट्राइक्स इन पुणे,महाराष्ट्र
उत्तराखंड पुलिस के बढ़ते कदम स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के स्पेशल आपरेशन में देहरादून निवासी से हुई थी सत्रह लाख दस हज़ार की साइबर धोखाधड़ में महिला उपनिरीक्षक द्वारा महाराष्ट्र में की गई साइबर अपराधियो के नेटवर्क में सेंध साइबर फ्रॉडेस्टर्स को उनके ही तरीके से फंसाया गया जाल में मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बन कर दोस्ती,फिर शादी का प्रस्ताव,फिर बिज़नेस में मुनाफा बता कर किया था लाखो का फ्रॉड।

अंतराष्ट्रीय साइबर अपराधी(विदेशी नागरिक)एक नाइजीरियन,उसकी दोस्त से पत्नी बनी महिला,व प्रीएक्टिवेटिड सिमकार्डस साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराने वाला डीलर भी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार।

प्रारम्भिक पूछताश में देश भर में बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना।

अभियुक्तों से 10 मोबाइल फ़ोन,18 एक्टिव सिम कार्ड्स,58 सिम कार्ड्स,लैपटॉप,8 आधार कार्ड,3 पासपोर्ट,14 बैंक चेकबुक,1 पासबुक,2 नेट सेटर डिवाइस,व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद।