ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: उत्तराखंड एसटीएफ की चौथी एक साथ कई जेलों में रेड संगठित अपराध का नेटवर्क किया ध्वस्त (वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड एसटीएफ की इस वर्ष की चौथी जेल रेड संगठित अपराध का नेटवर्क ध्वस्त जिसमे अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात महिपाल(हत्या में आजीवन कारावास) व नारकॉटिक्स में निरुद्ध अंकित बिष्ट के जेल सर्च में एक मोबाइल फ़ोन,एअर फ़ोन,एक सिम,चौबीस हज़ार नगद बरामद।
जेल से अन्य अपराधी जो दूसरे क्राइम में निरुद्ध उनकी बात उनके परिवार से करा कर ऑनलाइन पेमेंट मांगने की जानकारी और पुख्ता सबूत मिले है ऐसे ही एक के यहा काशीपुर में एसटीएफ टीम पहुची

जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने में पौड़ी, कोटद्वार बडोवाला(दून),ऋषिकेश साथ ही बरेली, शाहजहापुर में अलग अलग एक साथ रेड।
अभी तक लाखो रुपये, नारकोटिक्स के साथ बरामद।गैंग के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन से पैसे इकट्ठा कर के जेल में देने वाला भी पौड़ी से गिरफ्तार।
उत्तराखंड एसटीएफ की चौथी जेल रेड में जबरदस्त उपलब्धि
1- एसटीएफ का चौथा जेल ऑपरेशन।
2- इस बार मादक पदार्थों के अंतर्जनपदीय नेटवर्क का भंडाफोड़।3- कुख्यातों को उनकी पनाहगाह में ही किया नेस्तनाबूद।
4- एसटीएफ की 7 टीमों का तीन जनपद और एक जेल में देर रात तक चला ऑपरेशन।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड एसटीएफ समय-समय पर उत्तराखंड के विभिन्न जेलों में कुख्यातों की निगरानी रखकर उनकी अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाती रहती है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले ही दिन से अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी थी कि उत्तराखंड को किसी प्रकार से अपराधियों की सुरक्षित पनाहगार नहीं बनने देंगे। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जनपद प्रभारीयों के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह को भी दिशा निर्देश दिए गए थे।
एसटीएफ द्वारा देर रात तक चले एक ऑपरेशन में चौथी बार जिला कारागार में एक कुख्यात अपराधी व उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाही करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्तराखंड की जेलों से अब अपराधी अपने नेटवर्क को नहीं चला पाएंगे। वैसे तो एसटीएफ ने इस साल इनामी अपराधियों से लेकर साइबर अपराधियों पर अपनी कार्रवाही से तहलका मचाया हुआ है लेकिन अब जेल के अंदर से अपने नेटवर्क को चला रहे कुख्यात भी एसटीएफ के शिकंजे में फंस रहे हैं।
आज दिनांक को एसटीएफ की 7 टीमों के द्वारा जनपद पौड़ी, कोटद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, अल्मोड़ा की जेल में जाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

वीडियों

जिसमें अल्मोड़ा की जेल के अंदर से हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अभियुक्त महिपाल उर्फ बड़ा पुत्र स्व. रतिराम निवासी नई जाटव बस्ती थाना ऋषिकेश, देहरादून को उसके साथी अंकित बिष्ट उर्फ अंगी दा पुत्र सादर सिंह बिष्ट निवासी निंबूचौड़,कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल जोकि थाना कपकोट बागेश्वर से मुकदमा अपराध संख्या 0095/ 2020 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के मामले में अल्मोड़ा जेल में वर्तमान में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध है के साथ मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाते हुए अल्मोड़ा की जेल से मोबाइल फोन व सिम के साथ पकड़ा गया है।
दूसरी टीम द्वारा ऋषिकेश में संतोष पत्नी स्व. राजेश निवासी गोविंदनगर ऋषिकेश के कब्जे से 5 किलो गांजा ₹ 85,885/- नगद 10 पेटी अंग्रेजी शराब।
तीसरी टीम द्वारा देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र से एक व्यक्ति संतोष रावत उर्फ संतु पुत्र लक्ष्मण निवासी बड़ोवाला आरकेडिया ग्राम पटेल नगर देहरादून से 1 किलो 100 ग्राम चरस।
चौथी टीम द्वारा भास्कर नेगी पुत्र सदर सिंह नेगी निवासी निम्बूचौड़, कोटद्वार के कब्जे से 465 ग्राम चरस और ₹ 40,810/- नकद बरामद।
पांचवी टीम द्वारा देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र में दीपक तिवारी उर्फ दीपू पुत्र डीसी तिवारी निवासी कालिका कॉलोनी खटघरिया लोहारिया साल हल्द्वानी हाल क्लेमेंटटाउन देहरादून से 250 ग्राम चरस बरामद की गई।
इसके अलावा इस गैंग से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और एसटीएफ की अन्य टीमें उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश के सहवर्ती जनपदों में लगातार छापेमारी की कार्यवाही कर रही हैं।