ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:उत्तराखण्ड STF ने लाखों रु की 105 ग्राम हेरोइन के साथ दो को किया गिरफ़्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देशन में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धरपकड़ व गिरफ्तारी की जा रही है इसी क्रम में निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । आज एसटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर जनपद उधम सिंह नगर में थाना खटीमा क्षेत्रान्तर्गत से ड्रग्स तस्कर सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगरनगर, उम्र 26 वर्ष व कुलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 105 ग्राम नाजायज हेरोइन व एक मोटर साईकिल अपाचे संख्या UK06 AL 1871 बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण यह हेरोइन बरेली से उत्तराखण्ड में तस्करी के लिए लाये थे, और पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी खेप सप्लाई कर चुके है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों से हेरोइन सप्लाई के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। इस कार्यवाही में आरक्षी महेंद्र गिरी व आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह नशे से दूर रहें किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी वालों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। एसटीएफ की टीम द्वारा कल भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की थी इसी क्रम में आज भी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है जो आगे भी चलती रहेगी जब तक की उत्तराखंड में ड्रग्स का नेटवर्क समाप्त नहीं हो जाता और उत्तराखंड एसटीएफ इसके लिए प्रतिबद्ध है।

गिरफ्तार अभियुक्तणों का विवरण-
1- सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर। उम्र 26 वर्ष।
2- कुलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर। उम्र 22 वर्ष।

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण।-
105 ग्राम हेरोइन व एक मोटर साईकिल अपाचे संख्या UK06 AL 1871

उत्तराखंड एसटीएफ टीम
1-उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
2-हे0का0(प्रो0) प्रकाश भगत
3-का0 महेन्द्र गिरी
4-का0 प्रमोद रौतेला
5-का0 मनमोहन सिंह
6-का0 सुरेंद्र कनवाल

थाना खटीमा पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक ललित रावल
2- कॉन्स्टेबल भोपाल चंद