ब्रेकिंग

ब्रेकिंग: थाना नेहरुकालोनी की सक्रियता से चोरी हुई कार व अन्य दुपहिया वाहन बरामद घटना का 24 घंटे में ख़ुलासा

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

थाना नेहरुकालोनी पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर कार चोरी करने वाले दो अभियुक्त चोरी गयी कार तथा चोरी के दो अन्य दुपहिया वाहनों मोटरसाइकिल तथा स्कूटी एक्टिवा सहित गिरफ्तार ।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 21/10/2020 को जयनाथ पुत्र बचननाथ निवासी सपेरा बस्ती हरिद्वार रोड देहरादून ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी जेन-मारुति कार जो कि घर के बाहर खड़ी थी,उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं । कार चोरी की तहरीर मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तत्काल मुक़दमा दर्ज़ लिया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी द्वारा शीघ्र घटना के ख़ुलासे के निर्देश दिए गए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरूकॉलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुकदमे की तत्काल विवेचना प्रारंभ कर दी गई विवेचना में पुलिस टीम द्वारा अत्यन्त सक्रियता से सुरागरसी कर घटनास्थल के आसपास के समस्त सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए ओर साथ ही स्थानीय सक्रिय अपराधियों से पूछताछ कर मुखबिर की सूचना पर यूनिवर्सिटी रोड सीवर प्लांट के पास खाली मैदान से उक्त चोरी गयी जैन कार नंबर DL3CF 4066 तथा कार के अलावा चोरी के दो अन्य दुपहिया वाहनों एक मोटरसाइकिल नंबर DL9 SAB 2184 तथा एक स्कूटी एक्टिवा नंबर UP14 CC 7690 बरामद कर मौके से दो अभियुक्तों नितिन कुमार पवार उर्फ चिंटू पुत्र इंद्र पाल निवासी देव एनक्लेव कॉलोनी ढंडेरा थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार ओर मोहम्मद मुबारक पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी मकान नंबर 139 जी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार को गिरफ़्तार किया गया ।
इन वाहनों के बारे में भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है ।
अभियुक्तगणों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार देहरादून भेजा दिया गया ।


पुलिस टीम जिसकी सक्रियता से मामलें का 24 घंटे के अंदर ख़ुलासा:-
1-उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी बाईपास
2-आरक्षी 1506 गौरव कुमार
3-आरक्षी 589 हितेश चौधरी
4-आरक्षी 917 विजय
5-आरक्षी गंभीर रावत
6-आरक्षी प्रमोद (एसओजी)
7-आरक्षी आशीष शर्मा (एसओजी)