एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड:देहरादून स्वतंत्रता दिवस पर पदक दिलवाने के नाम पर फोन पर पैसे की माँग पुलिसकर्मी निलंबित(ऑडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड:देहरादून स्वतंत्रता दिवस पर पदक दिलाने के नाम पर एक पुलिसकर्मी पैसे की मांग कर रहा था, मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में भी आया ओर संज्ञान में आते ही डीजीपी ने एसडीआरएफ के पुलिसकर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया ।
वायरल ऑडियो में एक पुलिसकर्मी दूसरे से कह रहा हैं कि अगर कुछ खर्चा पानी हो जाए तो उसे पदक दिला सकता है, ओर ख़र्चा पानी का तो मतलब पदक के बदले पैसे की डिमांड , जांच के बाद पता चला कि यह सिपाही एसडीआरएफ का बाबू प्रमोद कुमार है।
यह जो सिपाही पदक दिलवाने के बदले पैसे की मांग कर रहा है फोन पर जिससे बात कर रहा हैं उसको इंस्पेक्टर साहब से संबोधन कर नमस्ते कर रहा हैं ओर जिस इंस्पेक्टर से बात हो रही हैं वह किसी डूंगर सिंह के लिए कह रहा हैं कि इसे तो पदक देना ही देना हैं ओर उधर से पुलिसकर्मी कह रहा हैं कि मैडम तो हटाने के लिये बोल रही हैं।
आखिर सवाल यह है कि पैसे की मांग करने वाले इस पुलिसकर्मी के भी तो कोई आका होंगें जिनके दम पर ये पदक दिलवाने की सिफारिश करेगा पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि मामला बहुत ही गंभीर है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक दिलाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है।