ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:मिलावटी कुट्टू आटे से लोगों के बीमार होने के मामलें में सचिव चिकित्सा एवं सीएमओ को नोटिस जारी कर प्रदेशभर की रिपोर्ट तलब

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

समस्त मामला इस प्रकार हैं कि जिला हरिद्वार में कुट्टू के आटे के पकवान खाने से लगभग 126 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे और बीमार लोगों को हरिद्वार के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
पहले नवरात्र पर व्रत के बाद लोगों ने शनिवार रात में कुट्टू के आटे की रोटी, पकौड़ी और पूरियां आदि खाई खाने के बाद रात में ही लोगों को उल्टी दस्त व अन्य परेशानियां होने लगी, जिसके बाद लोग अस्पतालों में पहुंचने लगे।
इस संवाददाता ने आमजन की जानमाल की हानि से जुड़े इस मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि यह बहुत ही संवेदनशील और गंभीर प्रकरण है, क्योंकि मिलावटखोरों द्वारा विक्रय किये गए मिलावट वाले कुट्टू के आटे के पकवान खाने से लोगों की जान भी जा सकती थी, इसलिए इस अत्यंत ही गंभीर प्रकरण में तत्काल ही हरिद्वार के साथ-साथ अन्य जिलों हेतु आदेश जारी कर रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।
मानव अधिकार आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य सचिव चिकित्सा एवं जिला चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार को नोटिस जारी कर प्रदेशभर की रिपोर्ट तलब की गई हैं और निर्देशित किया हैं कि अगली सुनवाई की नियत तिथि से पूर्व इस सम्बन्ध में अपनी आख्या आयोग के समक्ष दाखिल करें ।