विशेष

उत्तराखंड: देहरादून कोविड कर्फ़्यू 6 मई की प्रातः पांच बजे तक बढ़ा और दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुलेंगी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड:देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार कोविड कर्फ्यू को 6 मई की सुबह 5:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है।


साथ ही फल सब्जी की दुकानें, डेरी,मीट-मछली(वैध लाइसेंसधारी)अंडे, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला तथा पशुचारा की दुकानें अब मध्यान्ह 12:00 बजे तक की खुली रह सकेंगी।
पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुलेंगी।
निर्माण कार्य सीमेंट सरिया रेट बजरी की दुकानें मध्यान्ह 12:00 बजे तक ही खुली रह सकेगी।
रेस्टोरेंट्स था मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी।
शव यात्रा तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
पोस्ट ऑफिस तथा बैंकिंग सेवाएं वित्तीय संस्थान एवं बीमा कंपनी यथा समय खुले रहेंगे।