विशेष

देहरादून:आज दिनाँक 3 मई 2021 की फल सब्ज़ियों की रेट लिस्ट ओर जागरूक नागरिकों ने की मुनाफाखोरों की शिकायत

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

इस संवाददाता की व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी ।

1.आलू -18
2. प्याज -25
3. अरबी -50
4. अदरक -100
5. हरी मिर्च -40
6. टमाटर -20
7. गोभी -20
8.गाजर -30
9.मूली -20
10. बैंगन -20
11.लौकी -15
12. हरी मटर -70
13. भिंडी -50
14.कद्दू -15
15.करेला -30
16. फ्रासबीन -40
17. शिमला मिर्च -20
18. खीरा -20
19. मशरुम -100
20. लहसुन -100
21. पालक प्रति गुच्छी -10
22. तोरी -50
23. नीम्बू -180
24. बन्दा -15
25. केला प्रति दर्जन -50
26. अनार -150
27. तरबूज -20
28. खरबूजा -50
29. सेब -160
30. अमरुद -60
31. परवल -50
32. कटहल -60
33. संतरा -100
34. मौसमी -120
35. पपीता -50
36. अन्नानास -50
37. अंगूर -100
38. चकुंदर -30
39.कीवी प्रति नग -60
40. चीकू -50
41. नारियल डाब प्रति नग -60
42. आम -60
43. आड़ू -50
44. धनिया प्रति नग -10
45. पुदीना प्रति नग -15
46. खीरा देशी -30

मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 3 मई 2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं । लिस्ट में फल सब्जियों के जो रेट लिखे हैं विक्रेता उस रेट से अधिक दाम पर फल सब्ज़ियों को बेचता हैं तो उसके विरुद्ध चालान के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी इसके लिये जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं।

बंजारावाला चौक फोटो।

एक जागरूक नागरिक देवेंद्र शर्मा जो बंजारावाला क्षेत्र में रहते हैं तथा जिला कोर्ट में कार्य करते हैं उनकी शिकायत है कि बंजारावाला चौक दुर्गा माता मंदिर के नजदीक फल सब्जी वालों ने लूट मचा रखी है जो पपीता ₹50 किलो है वह ₹80 किलो से कम में नहीं बेच रहे हैं तथा जो तरबूज ₹20 किलो है वह ₹30 किलो में बेचा जा रहा है। अन्य फल सब्जियों के भी यही हाल है इस जागरूक नागरिक द्वारा जब फल वाले से कहा गया कि तुम्हारी शिकायत कर दूंगा तो उसने कहा कि जहां मर्जी कर दो हमारी शिकायत क्षेत्रीय निवासी सुरेंद्र शर्मा ने वहां की फोटो भी भेजी है। जागरूक नागरिक देवेन्द शर्मा द्वारा यह भी कहा गया कि यह जरूर लिखियेगा की शिकायत मैंने की है क्योंकि मुनाफाखोरी से छुपकर नहीं सामने से लड़ा जाएगा।

नेहरुकालोनी मंडी फोटो।


नेहरू कॉलोनी एलआईसी के समीप सब्जी मंडी में कुछ फल वालों की एक जागरूक नागरिक सोनू ने फोटो भेजी है और कहां है दुगने दाम तक में फल बेचे जा रहे हैं और विरोध करने पर कहते हैं जहां मर्जी कर लो शिकायत।
मेरा मंडी सचिव महोदय जी से निवेदन है कि इस क्षेत्र में काफी मात्रा में सब्जी फल की ठेली आदि लगती है सब ने ही लूट मचा रखी है इसलिए जनहित में क्षेत्र में टीम भेजकर इन मुनाफाखोरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाये।

इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि फल सब्ज़ियों के विक्रेता ने अगर अपनी दुकान, ठेली, फड़ आदि पर रेट लिस्ट नही लगा रखी हैं तथा आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी ओर मुनाफ़ाखोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी,मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।