एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड साइबर हेल्पलाइन में एक करोड़ पीड़ितो को ऑनलाइन कराए वापस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स,
देहरादून, उत्तराखंड
विगत छह माह में साइबर हेल्पलाइन में एक करोड़ पीड़ितो को ऑनलाइन कराए वापस

वित्तीय साइबर मामलों में पीड़ित को त्वरित राहत दिलाने के उद्देश्य से दिनांक 17 जून 2021 को ई-सुरक्षा चक्र साईबर वित्तीय हेल्पलाइन-155260 का संचालन एसटीएफ के अन्तर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में किया गया ।
जिसके तहत दिनांक 16 दिसम्बर 2021 तक कुल 3376 कॉल प्राप्त हुयी हैं जिसमें साईबर कन्ट्रोल रुम 155260 एस0टी0एफ0 द्वारा आज दिनांक 16-दिसम्बर-2021 तक कार्यवाही कर कुल रु0 1,05,26,984/- (एक करोड़ पाँच लाख छब्बीस हजार नौ सौ चौरासी रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचाकर/वापस दिलाकर पीडित की मदद की गयी।