एक्सक्लूसिव

PM,CM की सोशल डिस्टेंस हेतु अपील की धज्जियाँ उड़वाते अंग्रेजी शराब के दुकानदार जिम्मेदारों की आँखे बंद

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

हमारे देश के प्रधानमंत्री तथा हमारे देश के मुख्यमंत्री आमजन हित में लगातार सबसे सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं निवेदन कर रहे हैं प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की अपील के दृष्टिगत इन सब का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है तथा रोजाना पता लगता है कि आज इतने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही हुई ओर आज इतने मास्क ना पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हुई।


दूसरी ओर देहरादून के शराब के ठेकेदार अपनी दुकानों में सरेआम भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करवा रहे हैं और तो और शराब बेचने वाले सेल्समैनों में इक्का-दुक्का ही के चेहरे पर मास्क नजर आता है।


मामला इस प्रकार है कि यह संवाददाता कल दिनाँक 14-8-2020 को सांय लगभग 7:30 बजे देहरादून के आराघर क्षेत्र से निकल रहा था ओर देखा गया कि क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान जिसका मालिक/ठेकेदार जगत सिंह वल्दिया है। उस दुकान के बाहर बेतहाशा भीड़ लगी हुई है, शराब खरीदने वालों द्वारा स्पष्ट रूप से सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है परंतु शराब बेचने वालों को इस से क्या लेना देना ?


इसके बाद थोड़ी दूर जाने के बाद इस संवाददाता द्वारा देखा गया कि देहरादून के प्रिंस चौक क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जिसकी मालिक/ठेकेदार सरिता जायसवाल है, उस दुकान के बाहर भी शराब खरीदने वालों की बेतहाशा भीड़ लगी हुई है तथा यहां पर भी लोगों में शराब खरीदने की होड़ सी लगी हुई है, शराब खरीदने के लिए लोग एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं । यहां भी सोशल डिस्टेंस का स्पष्ट रूप से उल्लंघन और साथ ही सोने पे सुहागा यहां तो शराब बेचने वाले सेल्समैनों ने मास्क भी नहीं लगाए हुए हैं ।
इन दोनों शराब की दुकानों पर धक्का मुक्की करती भीड़ को देखकर ऐसा लगता नहीं था की शराब बेचने वालों या शराब खरीदने वालों किसी को भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने या मास्क लगाने की देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री की अपील का असर हो ।

इस सब के लिए स्पष्ट रूप से शराब की दुकान के मालिक ठेकेदार और सेल्समेन जिम्मेदार हैं जिन्होंने अपनी दुकान के बाहर शराब बेचते समय भीड़ इकट्ठी कर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करवाया जा रहा है और साथ ही कहां है वो जिम्मेदार जो आम लोगो के सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन ओर मास्क ना पहनने पर रोजाना लगातार उन पर कार्यवाही कर रहे हैं और बड़ा सवाल इधर नज़र नहीं क्या इन पर भी होगी कार्यवाही ?