विशेष

विशेष: विश्व कैंसर दिवस पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में निःशुल्क कैंसर शिविर 4 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

विश्व कैंसर दिवस पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में निःशुल्क कैंसर शिविर
कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा 4 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक कैंसर रोग विभाग
ओ0पी0डी0 तृतीय तल, नार्थ ब्लॉक में निःशुल्क कैंसर जांच/परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। सभी रोगियों को उचित दरों पर गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल प्रदान करने के अपने वादे और प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने 4 फरवरी को इस मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग / ऑन्कोलॉजी परामर्श सेवा का विस्तार किया है। 4 फरवरी को पूरे विश्व में कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज गर्ग ने जानकारी दी कि कोई भी मरीज मुफ्त में कैंसर की जांच या उससे जुड़ी राय लेने के लिए आ सकता है। उन्होंने बताया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का कैंसर सर्जरी विभाग समाज में व्यापक रूप से कैंसर के बारे में फैले मिथको को दूर करने के लिए एक अभियान भी चला रहा है। ये कैंसर मिथक ना केवल कैंसर के उपचार को प्रभावित करते हैं बल्कि कैंसर रोगियों की मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्थिति पर भी बुरा असर डालते हैं. डॉ. पंकज ने अपना अनुभव साझा किया कि कई बार पढ़े-लिखे लोग भी पूछते हैं कि क्या कैंसर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को छूने से, या कपड़े या बर्तन साझा करने से फैल सकता है। ये असत्य विचार एक कैंसर रोगी की मनोदशा और भी चकनाचूर कर सकते हैं जो पहले से ही कैंसर होने के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक आघात से गुजर रहा है। इस निःशुल्क कैंसर शिविर में संभावित भ्रामक मिथकों को भी दूर किया जाएगा।

मेरा प्रिय पाठकों से नम्र निवेदन है कि कृपया इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की कृपा करें ताकि जो पीड़ित हैं उनके एवं उनके परिजनों तक यह यह संदेश पहुंच सके और इस शिविर का लाभ उठा सकें।