विशेष

विशेष: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.यू.एस. रावत ने स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर की मशरूम विवरणिका का विमोचन किया

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

मशरूम विवरणिका का विमोचन

आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा आमजन एवं विद्यार्थियों को मशरूम संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु एक मशरूम विवरणिका का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यू.एस. रावत द्वारा किया गया। जिसमें मशरूम की विभिन्न प्रजातियों के उत्पादन संबंधी पूरी जानकारी बड़े ही सरल शब्दों में दी गई है, जिसके माध्यम से आमजन, किसान, छात्र, छात्राएं इत्यादि मशरूम के क्षेत्र में आमदनी की नई संभावनाएं तलाश पाएंगे।
मशरूम विवरणिका के लेखक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दीपक सोम ने बताया मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस विवरणिका को आमजन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
डीन प्रोफेसर डॉ. मनीषा सिंह ने इस मौके पर हर्ष व्यक्त किया तथा बताया कि आने वाले समय में भी विभिन्न तकनीकों पर विवरणिका का प्रकाशन आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. अनिल सक्सेना डॉ. हितेंद्र चौहान, सृष्टि गुलाटी, श्री नागेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।