एक्सक्लूसिव

देहरादून: समाजसेवी एवम् वरिष्ठ अधिवक्ता शिवा वर्मा के अधिशासी अभियंता PWD को नोटिस भेजते ही बन गई दर्शन लाल चौक की सड़क

भूपेन्द्र लक्ष्मी

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून डी.सी. नौटियाल को समाजसेवी और वरिष्ठ अधिवक्ता शिवा वर्मा ने दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को नोटिस भेजा था कि देहरादून के दर्शनलाल चौक से तहसील चौक को जो मुख्य सड़क जाती है उपरोक्त सड़क विगत कई महीनों से असमतल है, इस सड़क पर आए दिन कई वाहनों व आम नागरिकों का आवागमन होता है, साथ ही इस सड़क से बहुत सारी एंबुलेंस, वीआईपी गाड़ियां गुजरती हैं व आमजनमानस के आवागमन हेतु यह रास्ता उपयोग में आता है।

उपरोक्त मार्ग के दाएं तथा बाएं और रिहायशी इलाका है जहां बहुत भारी संख्या में लोग निवास करते हैं, रात के समय जब इस मार्ग से भारी वाहन वह डंपर/ट्रक आदि गुजरते हैं तो सड़क समतल ना होने के कारण रात में बहुत भयानक आवाज आती है, जैसे कि कहीं भूचाल आ गया हो और आसपास ही कहीं भीषण विस्फोट हुआ हो, वही कई लोग इस सड़क के असमतल होने के कारण चोटिल होते हैं।
अधिवक्ता शिवा वर्मा द्वारा बताया गया कि इस मामले में क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने भी अधिशासी अभियंता को इस खस्ताहाल सड़क के बारे में जानकारी दी थी परंतु फिर भी आज तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जो चिंता का विषय होने के साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली को दर्शाता है जो की बहुत ही दुखद है।
साथ ही जिलाधिकारी देहरादून ने भी स्वयं निरीक्षण कर सड़कों के गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया था परन्तु वह गड्ढे आज भी वर्तमान तक यथावत है।
इस अत्यन्त ही आमजन से जुड़ी गंभीर समस्या के संबंध में शिवा वर्मा ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून डी.सी. नौटियाल को नोटिस भेज चेतावनी दी थी कि नोटिस मिलने के 07 दिन में सड़कों के गड्डे सही ना करने पर उनके खिलाफ़ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
शिवा वर्मा का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून को नोटिस भेजते हुए दी गई चेतावनी कि नोटिस मिलने के 07 दिन में सड़कों के गड्डे सही ना करने पर उनके खिलाफ़ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा,के कुछ दिनों में ही बना दी गई सड़क, यह कहावत इस मामले में बिल्कुल सही बैठती हैं कि ” कुछ जनहित के कार्यों के लिए उंगली टेड़ी करनी पड़ती हैं।