एक्सक्लूसिव

Exclusive:चमोली पुलिस ने जान पर खेलकर बचायी टापू में फंसे बेजुबान “डब्बू” की जान देखिए Video

*चमोली पुलिस ने बचायी बेजुबान “डब्बू” की जान*

आज दिनांक 29-06-2023 को प्रदीप पंवार निवासी जोशीमठ द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी कि श्री हिमांशू मेहरा पुत्र राजेंद्र सिंह मेहरा निवासी मारवाड़ी जोशीमठ का पालतू कुत्ता (डब्बू) उनकी माता जी के साथ घास लेने आज से छः दिन पहले मारवाड़ी की तरफ गया था। जो मारवाड़ी पुलिस चौकी के आस-पास कहीं जंगल में गुम हो गया था और काफी ढूंढखोज करते हुए कल शाम को मारवाड़ी पुल के नीचे अलकनंदा नदी के बाहव के बीच एक टापू मे फंसा है। जिसे बिना पुलिस और एस0डी0आर0एफ0 की मदद से बाहर निकालना सम्भव नहीं है।

उक्त सूचना पर कोतवाली जोशीमठ पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 द्वारा प्रातः 8.00 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और नदी के तेज बाहव को देखते हुए लाइफ जैकेट एवं रस्सों की मदद से का0 अरुण गैरोला के द्वारा अलकनंदा नदी पार की गयी तथा टापू में फंसे पालतू डब्बू जिसकी पीछे की बाईं टांग गंभीर रूप से चोटिल हो रखी थी और लगभग 5-6 दिन से भूख, प्यास व चोट के कारण उसका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो रखा था।

का0 अरुण गैरोला डब्बू को बिस्कुट आदि खिलाकर प्यार से रस्से से बांधकर सकुशल बाहर निकाला गया और कुत्ते के स्वामी हिमांशू मेहरा के सुपुर्द किया गया। उक्त स्थान पर नदी के पानी का काफी तेज बहाव एवं पानी काफी ठंडा होने के कारण कोई भी व्यक्ति नदी में उतरने का साहस नहीं कर पा रहा था तथा बेज़ुबान व गंभीर रूप से घायल कुत्ते को इस तरह साहस, सूझबूझ व जीवों के प्रति दया भाव रखने वाली जोशीमठ पुलिस टीम का स्थनीय लोगों व कुत्ते के स्वामी व पारिवारिक सदस्यों द्वारा आभार प्रकट कर प्रशंसा की गयी। 

*रेस्क्यू किया गया पालतू कुत्ता डब्बू*

1. व0उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ संजय सिंह नेगी

2. उ0नि0 विनोद रावत कोतवाली जोशीमठ

3. का0 अरुण गैरोला

4. का0सतीश रावत!

5. का0 वीरेन्द्र सिंह कोतवाली जोशीमठ

6. हे0का0 महेश सिंह एस0डी0आर0एफ0 

7. हे0का0 रोहित सिंह

8. का0 धर्मेंद्र प्रसाद

9. का0 शेखर नगरकोटी