विशेष

उत्तराखंड पुलिस ने यूपी निवासी एक महिला के गलत खाते में गये रु एक लाख को कराया वापस महिला ने पत्र लिखकर किया आभार प्रकट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड पुलिस ने यूपी निवासी एक महिला के गलत खाते में गये रु एक लाख को कराया वापस महिला ने पत्र लिखकर किया आभार प्रकट

उत्तरकाशी पुलिस की साइबर सेल ने उ0प्र0 निवासी एक महिला के गलत खाते में गये 1 लाख रु0 को कराया वापस
महिला ने पत्र लिखकर किया आभार प्रकट

गत 05.03.2022 को एक महिला मूर्ति देवी पत्नी भगवत प्रसाद निवासी ग्राम देहली बाजार,जनपद सुल्तानपुर उ0प्र0 द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित प्रार्थना पुलिस अधीक्षक को दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया कि वह अपनी बेटी की कॉलेज की फीस जमा करवाने हेतु उनके खाते में पैंसे ट्रांसफर कर रही थी, जिसमें खाता संख्या के कुछ अंक गलत होने के कारण उनके एक लाख रुपये किसी अन्य के खाते में गलती से ट्रांसफर हो गये हैं, जिसका कि काफी प्रयास करने पर भी बैंक से रिफंड नही हो पा रहे हैं। उक्त महिला के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उन्हें पैंसे वापस दिलाये जाने में पुलिस की ओर से पूर्ण सहायता हेतु आश्वस्त किया गया तथा साईबर सेल उत्तरकाशी को उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में साईबर सेल द्वारा उक्त गलत खाते की सम्पूर्ण डिटेलस एकत्रित कर उससे सम्पर्क कर उसके खाते में गये एक लाख रुपयों को वापस मूर्ति देवी के खाते में वापस डलवाया गया।

एक लाख रु0 की राशि वापस खाते में आने पर मूर्ति देवी उपरोक्त बहुत प्रसन्न हुयी और उनके द्वारा उत्तरकाशी पुलिस की प्रशंसा करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।