विशेष

CBSE: ऑनलाईन क्लासेज़ प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षा में ग़ायब रहने वालें छात्रों को झटका होंगे फ़ेल

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई (CBSE) की कक्षाएं बंद पड़ी थी परन्तु फ़िर भी विभिन्न स्कूलों द्वारा ऑनलाईन क्लासेज करवाई जा रही थी तथा इसके साथ ही प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षा भी आयोजित की गई थी, चूँकि, CBSE की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में सीबीएसई द्वारा जारी एक ताजा सर्कुलर ने कई बोर्ड छात्रों, छात्राओं के होश उड़ा दिए हैं ।
ऑनलाइन क्लास में शामिल न होने वाले, प्रीबोर्ड और छमाही परीक्षाओं में गायब रहने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं, इसका फैसला बोर्ड करेगा साथ ही जो छात्र पूरे साल स्कूल के संपर्क में नहीं थे, स्कूल की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए और ऑनलाईन क्लास भी अटेंड नहीं की, इन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। CBSE सर्कुलर में कहा हैं कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुपस्थित के रूप में चिन्हित किए गए छात्रों के नतीजे जारी न किए जाएं ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डेटा जमा नहीं किया जा सकता ।