uttarkhand

पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध में उत्तराखण्ड के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे:बार कौंसिल उत्तराखंड

हापुड़ (उत्तर प्रदेश) व उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, ऊधम सिंह नगर व अन्य जिलों में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ की जा रही उत्पीडनात्मक कार्यवाही के विरोध में दिनांक 08.09.2023 को उत्तराखण्ड के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।

हापुड उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण मार्च कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठीचार्ज किया यहां तक कि महिला अधिवक्ताओं के साथ भी मारपीट की, उत्तरखण्ड बार कौंसिल द्वारा आज दिनांक 05.09.2023 को सदन में पुलिस की दमनात्मक कार्यवाही का विरोध किया, इस आशय का एक पत्र बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से बार कौसिल ऑफ उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया, सदन की बैठक में पत्र का संज्ञान लिया गया व इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया जायेगा।

इसी कम में सदन द्वारा देहरादून में अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न करने पर संज्ञान लिया गया, बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया कि किसी भी अधिवक्ता का उत्पीडन न किया जाय व इस सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गयी।

इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा काशीपुर, किच्छा, सितारगंज आदि अनेक स्थानों पर अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता व दुब्यवहार किया गया।

बार काउंसिल द्वारा उपरोक्त सभी घटनाओं का संज्ञान लिया गया तथा पुलिस की दमनात्मक एंव निरंकुश कार्यवाही की निन्दा की गयी व दिनांक 08.09.2023 को प्रदेश के सभी बार एशोसियेशनों से 1 दिन का शांतिपूर्ण विरोध व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रकरण में सभी बार एशोसियेशन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।