Elections

लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने अर्द्ध सैनिक बलों,अन्य राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

*लोक सभा निर्वाचन 2024, दून पुलिस है तैयार ।*

*लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अर्द्ध सैनिक बलों/अन्य राज्यों से आये पुलिस बलों के अधिकारियों के साथ की गोष्ठी।* 

*लोक सभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर की गई चर्चा।*

आज दिनांक: 12-04-24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु जनपद देहरादून को उपलब्ध कराये गये अर्द्ध सैनिक बलों तथा अन्य राज्यों के पुलिस बल के उच्चाधिकारियो के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून उपस्थित अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर चर्चा करते हुए उनके रूकने, परिवहन के साधनों व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान सवेंदनशील तथा अति सवेंदनशील स्थानों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा ड्यूटी के दौरान आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए लोक सभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 

गोष्ठी में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा बताया गया कि ड्यूटी के दौरान समस्त अर्द्ध सैनिक बलो तथा अन्य राज्यों से आये पुलिस बलों का आचरण एवं व्यवहार इस प्रकार का रहे, जिससे आम जनमानस को निर्भीक होकर अपने मताधिकारों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा सके।