Elections

मतदाता सूची में गंभीर खामियों को लेकर डीएम दून से मिला अधिवक्ता शिवा वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्तागणों का प्रतिनिधि मण्डल

मतदाता सूची में गंभीर खामियों को लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से अधिवक्ता शिवा वर्मा के नेतृत्व में मिला अधिवक्तागणो का प्रतिनिधि मण्डल।  

वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव जून माह में होने की संभावना है। हाल ही पंचस्थानी कार्यालय की ओर से नगर निगम देहरादून के वार्डों की वोटर लिस्ट जारी की गई है। लेकिन ज्यादातर वार्डों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जुड़ पाए। कई लोगों के नाम पते गलत दर्ज हैं। जिससे चुनाव के दौरान कई लोग वोट करने से वंचित रह जाएंगे। वर्मा ने यह भी आग्रह किया कि वार्डों में विशेष रूप से अभियान चलाकर छूट गए लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए जाएं, ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। ऐसे युवा, जिन्हें पहली बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जाना था,उनके नाम भी जुड़वाए जाएं। मतदाता सूची में सही नाम पते दर्ज करवाने के लिए संशोधन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाऐ । मतदाता रहते कहि है और उनका पता कहीं और दर्शा दिया गया है तथा उनके नाम भी पूरे नहीं लिखे गए जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन मार्क किया गया। तत्पष्चात अधिवक्तागण प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी राम जी शरण से मुलाकात कर मतदाता सूची में हुई खामियों को बताया जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही उक्त खामियों को ठीक करने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक कुमार गुप्ता, अधिवक्ता अंकित साहनी ,अधिवक्ता शंकर शर्मा,अधिवक्ता गौरव थपलियाल, अधिवक्ता अभय रंजन ,अधिवक्ता अजय बेंजवाल, अधिवक्ता गौरव सेठ ,अधिवक्ता भुवन चड्ढा, अधिवक्ता महाद्वीप सिंह, अधिवक्ता अर्जुन, अधिवक्ता अंकुर गर्ग ,अधिवक्ता सागर ढिंगिया,अधिवक्ता प्रभांश कश्यप आदि गणमान्य अधिवक्तागण मौजूद रहे ।