एक्सक्लूसिव

जनाधार केंद्र की टूटी कुर्सियों पर मानवाधिकार आयोग का डीएम देहरादून को नोटिस |

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जनाधार केंद्र में अधिकारीयों कर्मचारीयों के टूटी कुर्सियों पर बैठकर कार्य करने पर मानवाधिकार आयोग का जिलाधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु दिनाँक 15-10-2019 को नोटिस भेजा गया था परन्तु जिलाधिकारी कार्यालय को आयोग के आदेशों की भी परवाह नहीं क्योंकि आदेश के लगभग 3 माह तक भी जनाधार केन्द्र देहरादून के अधिकारी कर्मचारी टूटी कुर्सियों पर बैठकर कर रहे हैं कार्य जनाधार केन्द्र जो जिलाधिकारी के स्वयं के बैठने वाले कार्यालय के बगल में हैं वो जनाधार केंद्र कार्यालय जहां सैकड़ों लोग रोज अपने प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं, जिनमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं होती हैं ।

दरअसल किसी कार्य से यह संवाददाता दिनांक 4:10:2019 को जनाधार कार्यालय गया , परन्तु अस्वस्थ होने के कारण में कार्यालय में खाली पड़ी हुई एक कुर्सी पर बैठ गया परंतु कुर्सी बैठते ही गिर गया क्योंकि कुर्सी टूटी हुई थी जिस कारण मामूली चोट लगी परंतु गंभीर चोट भी लग सकती थी । ये वो जनाधार कार्यालय हैं जहां सैकड़ों लोग रोजाना अपने प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं और उसी जनाधार कार्यालय में टूटी हुई कुर्सियों पर बैठकर कार्य हो रहा है दिनभर अधिकारी कर्मचारी पता नहीं किस तरह से टूटी कुर्सी पर बैठकर कार्य करते होंगे, गिरने के बाद जब देखा गया तो वहां लगभग सभी कुर्सियों की हालत ठीक नहीं थी । तत्पश्चात इस मामले में तत्काल मानवाधिकार आयोग में कार्यवाही हेतु शिकायत योजित की गयी कि जनाधार केद्र कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में आमजनता कार्य हेतु आती हैं, और पता नहीं बेचारे वहां के अधिकारी कर्मचारी किस तरह से आमजनता का कार्य कर रहे होंगे जो टूटी कुर्सी पर बैठ कर कार्य करने से चोटिल भी हो सकते हैं इसलिए जनहित न्यायहित में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें मानवाधिकार आयोग द्वारा दिनाँक 15-10-2019 को जिलाधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु नोटिस भेजा गया परन्तु अभी भी जनाधार केद्र में टूटी कुर्सियों पर बैठकर हो रहा हैं कार्य देखो कब तक डी.एम.साहब का दिल पसीजता हैं ।

इस मामले में जल्द ही सूचना के अधिकार के अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून से मानवाधिकार आयोग के आदेशों के अनुपालन संबंधित सूचना भी मांगी जाएगी ।