विशेष

देहरादून: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरता गद्दी दिवस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरता गद्दी दिवस

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून के तत्वधान में आयोजित गुरु हरगोबिंद साहिब जी का गुरता गद्दी दिवस के उपलक्ष में कथा कीर्तन दरबार का उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक आयोजन किया गया कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका।

सायं के समय रेहरास के पाठ के उपरान्त हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह के द्वारा शब्द ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुक्त मोहे तारै का कीर्तन गायन किया गया। हेड ग्रंथि भाई शमशेर सिंह ने संगतो को गुरु हरगोबिंद साहिब जी के इतिहास से जानू करवाया।

उपरांत भाई साहब भाई ओंकार सिंह जी हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जो कि विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देहरादून पधारे। उन्होंने गुरबाणी के शब्द उस्तत कर कर जीवा के कीर्तन द्वारा आई संगत को निहाल किया।। दरबार साहब श्री अमृतसर साहब से आए हुए रागी जत्थे को प्रबंध समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन महासचिव सरदार गुलजार सिंह व सभी कमेटी सदस्यों द्वारा संगतो को गुरता गद्दी दिवस की बधाई दी।

मंच का संचालन सरदार देवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन, सरदार गुलजार सिंह, सरदार जगमहेंद्र सिंह छाबड़ा, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह राजा एवं गुरचरण सिंह रेणा आदि उपस्थित रहे।