विशेष

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2021के तीसरे दिन क्रिकेटरों की रही धूम

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2021
के तीसरे दिन क्रिकेटरों की रही धूम
 सोलो डांस में सौरभ, ग्रुप डांस में सनी थापा एण्ड ग्रुप और क्विज प्रतियोगिता में मोहम्मद अनस और काजल बने सिरमौर
 तीसरे दिन क्रिकेट, टेबल टैनिस, वाॅलीबाॅल, खो-खो, वाॅलीबाॅल और बास्केटबाॅल के मुकाबले खेले गए
 क्रिकेट में अर्जुन सिंह ने भेदा नर्सिंग का चक्रव्यूह, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अर्जुन सिंह मैन आफ दि मैच चुने गए
 बास्केटबाॅल का खिताब स्कूल ऑफ पैरामैडिकल के नाम रहा।

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2021 के तीसरे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, खो-खो, थ्रो बाॅल व बाॅस्केटबाॅल के मुकाबले खेले गए। बास्केटबाॅल में पैरामैडिकल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। क्रिकेट में बुधवार का दिन अर्जुन सिंह के नाम रहा उन्होंने एक मैच में 4 विकेट चटकाए, बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दि मैच चुना गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के सोलो डांस बालिका वर्ग में सृष्टि भारद्वाज व निशा पाल को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला। सोलो डांस बालक वर्ग में सौरभ व ग्रुप डांस में सनी थापा एण्ड ग्रुप ने बाजी मारी। क्विज प्रतियोगिता में मोहम्मद अनस व काजल की टीम सिरमैर बनी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वर्णिम, एश्वर्या व दिशा की एंकरिंग ने दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी। डाॅ प्रियंका बनकोटी व डाॅ अनुजा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समन्वय बनाया।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर बुधवार की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डाॅ अनिल कुमार मेहता, सलाहकार, चेयरमैन, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ ने किया।
क्रिकेट बालक वर्ग का मुकाबला स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर व स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। एग्रीकल्चर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। नर्सिंग की पूरी टीम निर्धारित 10 ओवरों में 70 रन पर आॅल आउट हो गई। नर्सिंग के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। एग्रीकल्चर के अर्जुन सिंह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और नर्सिंग के किले को पूरा तरह ध्वस्त कर दिया। अर्जुन सिंह ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, प्रियांशू ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्रीकल्चर की ओर से प्रदीप ने 7 गेंदों पर 23 रनों की आतिशी पारी खेली, इसमें 2 चैके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। एग्रीकल्चर ने एक ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन सिंह को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
बालक वर्ग का अन्य क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ आई.टी. व स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। स्कूल ऑफ आई.टी. की तरफ से कार्तिक, देव, माॅनिश नेगी ने एक-एक विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एप्लाइड साइंस की टीम ने मजबूत शुरूआत की, उन्होंने 9 वें ओर में जीत के निर्धारित रन बनाकर टीम को अगले दौर में पहुंचा दिया। प्रियांशू नेगी ने 12 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली व उन्हें मैन ऑफ दि मैच चुना गया। एप्लाइड साइंसेज की ओर से पाॅचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया। पैरामैडिकल व ह्यूमैनिटीज़ के बीच खेले गए मुकाबले में पैरामैडिकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 68 रन बनाए जवाब में ह्यूमैनिटीज़ की टीम ने 3 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। ह्यूमैनिटीज़ के पंकज ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाए उन्हें मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
टेबल टैनिस को फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंस की छात्रा आकृति सती और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की छात्रा मधु रावत के बीच खेला गया। आकृति ने मधु को सीधे सैटों में 12-6, 12-5 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। नग्वांग चीमे तीसरे स्थान पर रहीं।
बालिका वर्ग का क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज व स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। एप्लाइड साइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 28 रन बनाए जवाब में नर्सिंग की टीम ने 2 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की। अंजु कुमारी को वूमैन ऑफ दि मैच चुना गया। कमन्टेटर उपेन्द्र पंवार की शानदार कमेंट्री को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली।
बैडमिंटन बालिका वर्ग के पहला लीग मुकाबले में नर्सिंग की अनीषा नेगी ने अविव्या सिंह को पराजित किया, बालिका वर्ग डबल्स में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ की रिया डंगवाल व लता चैधरी की जोड़ी ने नर्सिंग की निशा राणा व प्रिया पंवार को 21-18, 21-12 से पराजित किया। बैडमिंटर बालक वर्ग के एकल मुकाबले में मैनेजमेंट के अमन पाल ने एग्रीकल्चर के आशीष चैधरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-8 से पराजित किया।
थ्रो बाॅल में फार्मेसी की टीम ने नर्सिंग को रोमांचकारी मुकाबले में हराया। एक समय 15-15 पर स्कोर टाई हो गया, निर्णायक मिनट पर फार्मेसी से बेहतर खेल दिखाते हुए 17-15 से मैच अपने नाम कर लिया। टेबल टैनिस बालक वर्ग के फाइनल में फार्मा के गिरीश सिंह ने पैरामैडिकल के नकुल सिंह को पराजित कर खिताबी जीत हासिल की, वहीं बालिका वर्ग में ह्यूमैनिटीज़ की आकृति सती ने मैनेजमेंट की मधु रावत को पराजित कर ट्राॅफी अपने नाम की।
बाॅलीबाल बालक वर्ग सेमीफाइनल मुकाबलें में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने ह्यूमैनिटीज़ को 2-0 से पराजित किया, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने स्कूल ऑफ एजुकेशन को 2-0 से पराजित किया, बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ ने फार्मेसी को 2-0 से हराया, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने स्कूल आॅॅफ पैरामैडिकल को 2-0 से शिकस्त दी, कम्प्यूटर आईटी ने नर्सिंग को 2-1, बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने पैरामैडिकल को 2-1 से पराजित किया।
बाॅस्केटबाॅल बालिका वर्ग में एग्रीकल्चर ने ह्यूमैनिटीज़ को 4-1 से, पैरामैडिकल ने फार्मेसी को 15-3 से, नर्सिंग ने मैनेजमेंट को 15-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग सेमीफाइनल में नर्सिंग ने बेसिक एप्लाइड साइंसेज़ को 14-8 से व दूसरे सैमीफाइनल में पैरामैडिकल ने एग्रीकल्चर को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में पैरामैडिकल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नर्सिंग की टीम को 21-16 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत, कुलसचिव डाॅ दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, डाॅ मालविका कांडपाल, खेलोत्सव-2021 के समन्वयक डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ मनीष देव, डाॅ दीपक सोम, डाॅ वैभव शर्मा, सौरभ गुलेरिया, डाॅ मीनू चैधरी, डाॅ दिव्या नेगी घई, डाॅ सोनिया गम्भीर, आदि मौजूद थे।