एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:उत्तराखंड प्रवेश से पूर्व कोरोना जाँच हेतु बॉर्डर पर करनी होगी जेब ढीली नहीं तो नो एन्ट्री

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड आने वालों को अब उत्तराखंड की सीमा पर अनिवार्य रूप से कोरोना जाँच करवानी होगी। साथ ही होम क्वारंटाइन और आईशोलेशन से राहत पाने वालों को उत्तराखंड की सीमा पर ही कोरोना जाँच की सुविधा उपलब्ध होगी । परंतु कोरोना जाँच हेतु आमजनता को अपने पास से भुगतान करना होगा।


उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश जारी कर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं और सरकार ने बिना कोरोना जाँच राज्य में प्रवेश करने वालों पर भी सख्ती से निपटने की ठान ली है। जारी आदेशों में सरकार ने कहा हैं कि यदि कोई बिना जाँच के उत्तराखंड आ रहा हो तो उसको चेक पोस्ट पर जांच करवानी ही होगी और इसके लिए भुगतान भी स्वयं ही करना होगा और यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक सम्बंधित जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और रिपोर्ट नेगिटिव आने पर राज्य में आने की छूट रहेगी परन्तु बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का पालन करना पड़ेगा।
उत्तराखंड आने वालों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा इसके अलावा अनलॉक के नियमों का भी पालन करना पड़ेगा।