एक्सक्लूसिव

देहरादून DM सोनिका का जनता दरबार: सैकड़ो अवैध रूप से चलने वाले ऑटो एवम् यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने वालें ऑटो चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून शहर में 2387 पंजीकृत ऑटो थ्रीव्हीलर परन्तु सड़को पर संचालित हो रहे हैं 5 हज़ार ऑटो/बिना वर्दी के रहते हैं ऑटो चालक तथा आमजनता/यात्रियों से मनमाना किराया वसूलना और कुछ चालकों द्वारा दंबगई भी दिखाना तथा रात्रि में तो यात्रियों की मजबूरी का पूरा फ़ायदा उठाना।

देहरादून शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो थ्रीव्हीलर एवम् उनके चालकों द्वारा बरती जा रही अति गम्भीर अनियमितताओं के सम्बन्ध में निम्न बिंदुओ पर व्यापक जनहित में अत्यन्त विनम्रतापूर्वक निवेदन यह हैं कि-
1- यह कि देहरादून शहर में 2387 ऑटो थ्रीव्हीलर आरटीओ में पंजीकृत हैं परन्तु सड़को पर 5 हज़ार संचालित हो रहे हैं, 5 साल पूर्व परिवहन विभाग और पुलिस ने फर्जी ऑटो रोकने के लिए शहर के सभी ऑटो पर स्टीकर चस्पा किए थे लेकिन विभागों की लापरवाही के चलते यह स्टिकर गायब हो गए।
2- यह कि ऑटो चालक बिना वर्दी के रहते हैं जबकि परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों के लिए भूरे रंग की वर्दी निर्धारित की हुई है, तथा वर्दी पर नेम प्लेट लगाना भी अनिवार्य है, परन्तु शहर में एक भी ऑटो चालक वर्दी में नहीं दिखता ऐसे में किसी आपराधिक घटना में चालक की पहचान करने में दिक्कत होती है।
3- यह कि पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से तय निर्देशों को धत्ता बताकर ऑटो चालक यातायात व परिवहन नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए आमजनता/यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं। यह उनकी आदत बन चुकी है, यह सब पुलिस और परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाती है तथा रात्रि में तो स्थिति और भी खराब होती है क्योंकि रात का समय होने के कारण यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा कहीं गुना ज्यादा किराया वसूला जाता है।

इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 10/10/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से आमजनता से जुड़ा हुआ है, क्योंकि जो ऑटो थ्रीव्हीलर आरटीओ ऑफिस में पंजीकृत नहीं है तथा उस ऑटो से अगर कोई दुर्घटना होती है तो यात्रियों को मुआवजा मिलना भी मुश्किल है, तथा शिकायतकर्ता ने उपरोक्त जिन 3 बिंदुओं में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की है, उस संबंध में न्यायहित जनहित पुलिस एवं परिवहन विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाया और अत्यंत ही नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके विभाग की तो बहुत शिकायतें हैं, लगता हैं आपके विभाग की अलग से फाईल बनानी पड़ेगी यह सुनते ही अधिकारी बगले झांकने लग गया।
जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया और कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।