विशेष

डीएम सोनिका ने मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि नव वर्ष के सेलिबे्रेशन हेतु मसूरी आने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने मसूरी में आने वाले सभी पर्यटकों एवं क्षेत्रवासियों, कलाकारों सहित सभी व्यवसायियों, अधिकारियों, स्वय सहायता समूहों, विभागों का कार्निवाल में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये वर्ष के सेलिबे्रेशन हेतु मसूरी आने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने नये वर्ष के स्वागत में मसूरी आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं विशेषकर यातायात प्लान एवं पार्किंग जोन के साथ अन्य व्यवस्थाओं का पालन करते हुए सहयोग की अपेक्षा की।
विन्टरलाईन कार्निवाल में आज माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शरद शर्मा, आयुक्त गढवाल मण्डल सुशील कुमार एवं आईटीबीपी के निदेशक पी.एस डंगवाल ने प्रतिभाग किया।
मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल में आज मसूरी में पर्यटकों ने विभिन्न विधाओं एवं आयोजित सांस्कृतिक एवं साहसिक कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज हाथीपंाव दूधली भदराज टेªक पर ट्रेकिंग, बर्डवाचिंग, फोटोग्राफी का आयोजन किया गया।
गांधी चैक पर जौनपुरी लोेक कला मंच के कलाकारों, गढवाली लोक कलाकार विजय लक्ष्मी गु्रप के कलाकारों, जौनसारी एवं जौनपुरी लोक कलाकार रेशमा शाह द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

वहीं शहीद स्थल पर गोर्खाली सुधार समिति के कलाकारों, हिल फांउडेशन द्वारा भरत नाट्यम, फ्यूजन बैंड के कलाकारों एवं गढवाली लोक कलाकार सुर्या पंवार के द्वारा प्रस्तुति दी गई। होटल गढवाल टैरेस में स्टार गैजिंग के साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल टाउनहाॅल में लेजर शौ के माध्यम से मसूरी की 200 वर्ष की यात्रा तथा यूफोरिया बैंड (प्लास सैन) द्वारा ग्रैंड प्रदर्शन प्रदर्शित किया जा रहा है।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी, मसूरी बल का एक अग्रणी संस्थान है जोकि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों को मुख्यतः बेसिक प्रशिक्षण, पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण एवं अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसके अलावा अकादमी द्वारा अन्य केन्द्रीय पुलिस बलों व विभिन्न राज्यों के पुलिस कर्मियों को भी महत्वपूर्ण विषयों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में नव नियुक्त अधिकारियों को चट्टान आरोहण आदि विषयों पर प्रेक्टिल प्रशिक्षण के अलावा, आपदा प्रबंधन के बारे में भी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का संचालन किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद के अधिकारियों को चट्टान आरोहण तथा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों को भी कई मुख्य विषयों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

वर्तमान में अकादमी के निदेशक पी०एस० डंगवाल, महानिरीक्षक हैं जिनके कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में अपनी मुख्य भूमिका के अलावा अकादमी द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है और स्थानीय जनता को उनके सामुदायिक कार्यों में लगातार सहायता प्रदान की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार तत्काल चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जाती है।
स्थानीय जनता के लिए रक्तदान शिविरों के अलावा पौधारोपण आदि में भी अकादमी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत मदद प्रदान की जाती है तथा दुर्घटनास्थल पर यात्रियों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा सहायता भी दी जाती है। इसके अलावा सिविल संस्थाओं व स्थानीय स्कूलों हेतु सेल्फ डिफेंस एवं रेस्क्यू प्रशिक्षण जैसे प्रोग्रामों का आयोजन भी किया जाता है।

मसूरी में वर्तमान में 26 दिसम्बर, 2022 से आयोजित हो रहे मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल के दौरान भी पी०एस० डंगवाल, निदेशक, अकादमी के दिशा-निर्देशों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी, मसूरी द्वारा स्थानीय जनता व पर्यटकों को जागरूक करने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसने कि मॉल रोड में रॉक क्लाइविंग करते व बैण्ड प्रदर्शन भी शामिल है। अकादमी के प्रयासों की स्थानीय जनता, सिविल प्रशासन व अन्य संस्थाओं द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।