विशेष

एक्सक्लूसिव: देहरादून के राजकीय चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल में (कोरोना) सोशल डिस्टेंस की उड़ती धज्जियाँ क्या होगी जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही ?

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल के यह है हाल आज अस्पताल में ओ.पी.डी. के बाहर लोगों की लाइनें लगी है, लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हैं और कोई रोकने वाला नहीं है इसके लिए स्पष्ट रूप से अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जिम्मेदार है पूरे अस्पताल की जिम्मेदारी उनकी है, उन्हें यह देखना चाहिए कि हमारे देश के साथ साथ कई देशों में कोरोना वायरस ने अपने विकराल पंजे पसार रखे हैं इस जानलेवा बीमारी के कारण हमारे देश में भी हजारों लोग संक्रमित हैं तथा कुछ की जान भी चली गई है ।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी इस जानलेवा महामारी को देखते हुए जनहित में पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है और लोगों से सामाजिक दूरियां (Social Distance) रखने की अपील भी की गई है तथा हमारी उत्तराखंड सरकार भी इस मामले में बहुत ही गंभीर है परंतु कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक इस मामले में लगता हैं बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं क्योंकि अगर गंभीर होते तो इस तरह आज ओ.पी.डी. में लोग एक दूसरे से सटकर कर बैठे ना होते और ना ही एक दूसरे से सटकर लाईन में खड़े होते बल्कि एक ‘ सोशल डिस्टेंस ‘ का पालन कर रहे होते ।
जिम्मेदारों की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर भी बनकर आ सकती है तब कौन होगा उसका जिम्मेदार क्या होगी इस मामले में कोई कार्यवाही ?