एक्सक्लूसिव

देहरादून: रात्रि दुकान बंद होने के बाद पुलिसकर्मी की निगरानी में शटर के नीचे से बिक रही शराब

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

संपूर्ण वाक्या इस प्रकार है कि यह संवाददाता कल रात्रि दिनाँक-27-9-2021 को किसी कार्य से बाजार की तरफ गया तो क्या देखा कि दर्शनी गेट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान जिसका ठेकेदार लाइसेंसी श्रवण कुमार है। वह बंद है क्योंकि शराब की दुकानें खुलने का समय रात्रि 9:00 बजे तक ही है, परंतु उक्त शराब की दुकान बंद होने के बावजूद दुकान का शटर नीचे से थोड़ा सा खोलकर शराब बेची जा रही है।

वीडियों

साथ ही एक बात बहुत ही उल्लेखनीय है कि शराब की दुकान के थोड़ा बगल में एक पुलिसकर्मी खड़ा है और वह सिर हिलाकर इशारा कर रहा है और उसके सर हिलाते ही एक व्यक्ति शराब की दुकान पर जाकर नीचे से शराब ले रहा है ओर बाकी अन्य व्यक्ति भी शराब की बंद दुकान के नीचे से जहां थोड़ा सा शटर शराब की दुकान वालों ने खोल रखा है, वहां से शराब खरीद रहे हैं।

वीडियों

सवाल यह है कि खुलेआम बाजार में शराब की दुकान खुलने की समयावधि बाद भी नीचे से थोड़ा सा शटर खोलकर खुलेआम शराब बेची जा रही है और बगल में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा है जिसके सर हिलाते ही एक व्यक्ति शराब की दुकान की तरफ़ जाता हैं और नीचे शराब की दुकान के खुले हुए शटर की ओर झुक जाता हैं। ये पुलिसकर्मी का सिर हिलाकर इशारा करना और व्यक्ति का शराब की बंद दुकान की तरफ जाना क्या कहता हैं ? क्या पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और आबकारी इस मामलें में संज्ञान लेंगे या ?