विशेष

आयुक्त गढ़वाल मंडल व डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर ली गई जनपदीय अधिकारियों की बैठक

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आयुक्त गढ़वाल मंडल व डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा जनपद चमोली आगमन पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर ली गई जनपदीय अधिकारियों की बैठक ।
आज दिनांक 07.02.2022 को सुशील कुमार आयुक्त गढ़वाल मंडल महोदय व करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा जनपद चमोली का भ्रमण कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों की कलेक्ट्रेट सभागार, गोपेश्वर में बैठक आयोजित कर चुनाव संबंधी तैयारियों सहित कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद चमोली द्वारा जनपदीय पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/कार्यवाही के अंतर्गत सामान्य, संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल का विवरण, निरोधात्मक कार्यवाहियों, जनपद पुलिस की कुल थाना चौकियों, कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाए गए पुलिस कार्मिकों का विवरण आदि कार्यवाही से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
बैठक में आयुक्त गढ़वाल तथा डी0आई0जी0 गढ़वाल द्वारा समस्त कार्मिकों को कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तत्परता तथा निष्ठावान तरीके से विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना , श्वेता चौबे (पुलिस अधीक्षक) आदि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।